होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Baby John से पहले इन मूवीज पर भी लगा था पोस्टर चुराने का आरोप, मेकर्स की उड़ी थी खिल्ली

Bollywood Movie Posters Copies from Hollywood: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म बेबी जॉन का पोस्टर शेयर किया है, जिसको लेकर मेकर्स की खिल्ली उड़ रही है। लोग लगातार बेबी जॉन के पोस्टर को वुल्वरीन से कॉपिड बता रहे हैं।

Baby Johnही नहीं बल्कि इन 10 बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स भी थे कॉपिड Baby Johnही नहीं बल्कि इन 10 बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स भी थे कॉपिड
01 / 11
Share

Baby Johnही नहीं बल्कि इन 10 बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स भी थे कॉपिड

10 Bollywood Movies posters copied from Hollywood: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर समय-समय पर पोस्टर चुराने के आरोप लगते रहे हैं। इनमें वरुण धवन की नई फिल्म बेबी जॉन भी शामिल हो गई है। बेबी जॉन से पहले कई सारी बॉलीवुड फिल्मों को पोस्टर चुराने के आरोप झेलने पड़े हैं। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं...

ऐतराज ऐतराज
02 / 11
Share

ऐतराज

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ऐतराज दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि हैं इस मूवी का पोस्टर द ग्रेजुएट से कॉपिड था।

03 / 11
Share

अंजाना अंजानी

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना-अंजानी की फिल्म का पोस्टर एन एजुकेट के पोस्टर से पूरा का पूरा कॉपी किया गया था। अब आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म क्यों नहीं चल पायी थी?

04 / 11
Share

अतिथि तुम कब जाओगे

अजय देवगन, परेश रावल और कोंकणा की फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे की फिल्म का पोस्टर लाइसेंस टू वेड से कॉपिड था। हालांकि फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे दर्शकों को पसंद आई थी।

05 / 11
Share

बेबी जॉन

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का पोस्टर वुल्वरीन से कॉपिड है। वरुण धवन को इस कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

06 / 11
Share

बाहुबली

बहुत कम लोगों को इस बात पर भरोसा होगा कि प्रभास और राणा दग्गुबाति की फिल्म बाहुबली का पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म से कॉपिड था। इस बात का पता लोगों को फिल्म हिट होने के बाद चला था।

07 / 11
Share

भूत

अजय देवगन की फिल्म भूत को क्रिटीक्स से काफी तारीफें मिली थीं क्योंकि इसे देखने के बाद वाकई दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। हालांकि फिल्म भूत रिलीज होने के सालों बाद लोगों को पता चला कि इसका पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन से कॉपिड था।

08 / 11
Share

पीके

राजकुमार हिरानी और आमिर खान की हिट फिल्म पीके का पोस्टर भी कॉपिड था। फिल्म पीके के पोस्टर में आमिर खान का कैरेक्टर सिर्फ रेडियो पकड़ा नजर आ रहा था।

09 / 11
Share

रावन

शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्मों में से एक रावन के पोस्टर पर भी चोरी का आरोप लगा था। लोगों ने इसके और बैटमैन के पोस्टर में काफी सारी समानताएं पायी थीं।

10 / 11
Share

राउडी राठौड़

अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की हिट फिल्म राउडी राठौड़ ने सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया था। हालांकि इसका पोस्टर भी ओरिजनल नहीं था।

11 / 11
Share

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

जोया अख्तर ओरिजनल फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं लेकिन पोस्टर वो भी हॉलीवुड से ही कॉपी करती हैं। जिंदगी न मिलेगी दोबारा का पोस्टर ओरिजनल नहीं था।