Baby John से पहले इन मूवीज पर भी लगा था पोस्टर चुराने का आरोप, मेकर्स की उड़ी थी खिल्ली
Bollywood Movie Posters Copies from Hollywood: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म बेबी जॉन का पोस्टर शेयर किया है, जिसको लेकर मेकर्स की खिल्ली उड़ रही है। लोग लगातार बेबी जॉन के पोस्टर को वुल्वरीन से कॉपिड बता रहे हैं।
Baby Johnही नहीं बल्कि इन 10 बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स भी थे कॉपिड
10 Bollywood Movies posters copied from Hollywood: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर समय-समय पर पोस्टर चुराने के आरोप लगते रहे हैं। इनमें वरुण धवन की नई फिल्म बेबी जॉन भी शामिल हो गई है। बेबी जॉन से पहले कई सारी बॉलीवुड फिल्मों को पोस्टर चुराने के आरोप झेलने पड़े हैं। आइए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं...
ऐतराज
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ऐतराज दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि हैं इस मूवी का पोस्टर द ग्रेजुएट से कॉपिड था।
अंजाना अंजानी
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अंजाना-अंजानी की फिल्म का पोस्टर एन एजुकेट के पोस्टर से पूरा का पूरा कॉपी किया गया था। अब आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म क्यों नहीं चल पायी थी?
अतिथि तुम कब जाओगे
अजय देवगन, परेश रावल और कोंकणा की फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे की फिल्म का पोस्टर लाइसेंस टू वेड से कॉपिड था। हालांकि फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे दर्शकों को पसंद आई थी।
बेबी जॉन
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन का पोस्टर वुल्वरीन से कॉपिड है। वरुण धवन को इस कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
बाहुबली
बहुत कम लोगों को इस बात पर भरोसा होगा कि प्रभास और राणा दग्गुबाति की फिल्म बाहुबली का पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म से कॉपिड था। इस बात का पता लोगों को फिल्म हिट होने के बाद चला था।
भूत
अजय देवगन की फिल्म भूत को क्रिटीक्स से काफी तारीफें मिली थीं क्योंकि इसे देखने के बाद वाकई दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। हालांकि फिल्म भूत रिलीज होने के सालों बाद लोगों को पता चला कि इसका पोस्टर भी हॉलीवुड फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन से कॉपिड था।
पीके
राजकुमार हिरानी और आमिर खान की हिट फिल्म पीके का पोस्टर भी कॉपिड था। फिल्म पीके के पोस्टर में आमिर खान का कैरेक्टर सिर्फ रेडियो पकड़ा नजर आ रहा था।
रावन
शाहरुख खान की सबसे महंगी फिल्मों में से एक रावन के पोस्टर पर भी चोरी का आरोप लगा था। लोगों ने इसके और बैटमैन के पोस्टर में काफी सारी समानताएं पायी थीं।
राउडी राठौड़
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की हिट फिल्म राउडी राठौड़ ने सिनेमाघरों को हिलाकर रख दिया था। हालांकि इसका पोस्टर भी ओरिजनल नहीं था।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा
जोया अख्तर ओरिजनल फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं लेकिन पोस्टर वो भी हॉलीवुड से ही कॉपी करती हैं। जिंदगी न मिलेगी दोबारा का पोस्टर ओरिजनल नहीं था।
भारत के इस राज्य को कहते हैं रोटियों की भूमि (Land of Rotis), जानिए क्यों?
Naga-Sobhita Wedding Pics: जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूसरे के हुए नागा-शोभिता, अग्नि के सामने ली साथ जीने-मरने की कसमें
PHOTOS: अब आसमान से निहार सकेंगे अयोध्या का अद्भुत नजारा, हॉट एयर बैलून की शुरुआत
Vikrant Massey का Car Collection भी उनके जितना सिंपल, एक SUV एक सेडान
दुनिया की सबसे महंगी शॉल ओढ़े इतनी प्यारी लगीं नीता अंबानी.. गजब है विंटर स्टाइल, शॉल का डिजाइन तो कीमत जान होंगी सिट्टी पिट्टी गुल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited