होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

नताशा ही नहीं साउथ की इन हसीनाओं ने भी अपने पति को दिया था तलाक, वसूली थी मोटी रकम

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या की इन दिनों तलाक की चर्चाएं काफी तेज है। आज हम आपको साउथ की उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिनका तलाक हो चुका है।

नताशा ही नहीं साउथ की इन हसीनाओं ने भी अपने पति को दिया था तलाक वसूली थी मोटी रकम नताशा ही नहीं साउथ की इन हसीनाओं ने भी अपने पति को दिया था तलाक वसूली थी मोटी रकम
01 / 09
Share

नताशा ही नहीं साउथ की इन हसीनाओं ने भी अपने पति को दिया था तलाक, वसूली थी मोटी रकम

हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ चर्चा का कारण बनी हुई है, जिसका कारण उनका वाइफ नताशा स्तांकोविक से तलाक की खबरें। नताशा ने साल 2020 में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी की थी। जबकि शादी से पहले वह प्रेग्नेंट थीं। वहीं दोनों का एक बेटा भी है। आज हम आपको साउथ की उन एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिनका तलाक हो चुका है और अभी वे एक दूसरे से अलग रह रहे हैं।

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य
02 / 09
Share

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य

8 साल डेट करने के बाद सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी लेकिन अक्टूबर, 2021 में दोनों का तलाक हो गया।

03 / 09
Share

नागार्जुन और अमला

1992 में नागार्जुन ने अमला से शादी की थी, लेकिन कुछ साल बाद दोनों अलग हो गए थे और तलाक ले लिया था।

04 / 09
Share

अरविंद स्वामी और गायत्री राममूर्ति

अरविंद स्वामी ने साल 1994 में गायत्री राममूर्ति से शादी की थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया लेकिन अरविंद ने 2012 में दूसरी शादी कर ली।

05 / 09
Share

सौंदर्या और अश्विन रामकुमार

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने अश्विन रामकुमार से 2010 में शादी की थी, लेकिन 2016 में इस कपल ने तलाक ले लिया था। फिर सौंदर्या ने 2019 में किसी और के साथ शादी रचाई।

06 / 09
Share

तृषा कृष्णन और वरुण मनियन

वरुण मनियन को कुछ महीनों तक डेट करने के बाद तृषा कृष्णन ने 2014 में शादी की थी, लेकिन 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।

07 / 09
Share

अमला पॉल और एएल विजय

फेमस एक्ट्रेस अमला पॉल ने साल 2014 में फिल्म निर्माता एएल विजय से शादी की थी, लेकिन 2016 में इस कपल का तलाक हो गया।

08 / 09
Share

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत

साउथ के सुपरस्टार धनुष ने 2004 में शादी में रचाई थी। 18 साल एक रिश्ते में रहने के बाद 17 जनवरी 2022 को दोनों अलग हो गए।

09 / 09
Share

प्रभु देवा और रामलता

फेमस डांस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने 1995 में अपनी गर्लफ्रेंड रामलता से शादी की थी, लेकिन कुछ समय के बाद प्रभु देवा ने अपनी पहली पत्नी रामलता को 1 लाख रुपये और 20-25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी देकर तलाक दिया था।