सलमान-अभिषेक नहीं इस करोड़पति बिजनेसमैन को पतिदेव बनाना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, जलन के कारण भाईजान ने जला दिया था हाथ!!
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। लंबे समय से ऐसी अफवाहें है कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो ऐश्वर्या राय से शादी करना चाहते थे। ये शख्श सलमान खान और विवेक ओबेरॉय ने बल्कि कोई और है।

सलमान-अभिषेक नहीं इस करोड़पति बिजनेसमैन को पतिदेव बनाना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, जलन के कारण भाईजान ने जला दिया था हाथ!!
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। लंबे समय से ऐसी अफवाह है कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कपल कभी भी तलाक ले सकते हैं। कई रिपोर्ट ऐसा दावा करती है कि कपल अलग-अलग रहते हैं। अपने तलाक के अफवाहों के बाद कपल दो बार साथ नजर भी आ चुके हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो ऐश्वर्या राय से शादी करना चाहते हैं। एक समय में इस शख्स का काफी ज्यादा जलवा था, इन्होंने अपनी एक बड़ी कंपनी बिल गेट्स को 3300 करोड़ में बेची थी। आइए जानते हैं कौन है वो शख्स।

कौन हैं सबीर भाटिया
सबीर भाटिया एक तकनीकी बिजनेसमैन हैं, जो अभी एआई पर काम कर रहे हैं और क्लीन फैनेटिक्स के सह-संस्थापक भी हैं। सबीर ने 4 जुलाई, 1996 को अपने दोस्त जैक स्मिथ के साथ हॉटमेल की सह-स्थापना की थी। सबीर ने 1998 में 3300 करोड़ रुपये की कीमत पर हॉटमेल को बिल गेट्स को बेचा था। आज इसे आउटलुक के नाम से जाना जाता है।

ऐश्वर्या राय से करना चाहते थे शादी
बिल गेट्स को अपनी कंपनी बेचने के बाद सबीर काफी ज्यादा फेमस हो गए थे। उनका नाम ऐश्वर्या राय संग भी जुड़ा था। कई मीडिया रिपोर्ट दावा करती है कि सबीर भाटिया ऐश्वर्या राय से शादी भी करना चाहते थे।

सबीर भाटिया ने की थी ऐश्वर्या राय की तारीफ
सबीर भाटिया ने ताल फिल्म देखने के बाद एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी की थी। सबीर ने उसी इंटरव्यू में स्वीकार भी किया था कि वह ऐश्वर्या राय से शादी करना चाहेंगे।

सलमान ने की थी सबीर से मुलाकात
सबीर भाटिया और सलमान खान की मुलाकात दिसंबर 2001 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। उस समय करोड़पति की ऐश्वर्या राय के साथ डेटिंग की अफवाहें जमकर उड़ रही थी। पार्टी में बातचीत के दौरान सलमान ने सबीर से पूछा, "तो, तुम ही वो आदमी हो जो ऐश से शादी करना चाहता है?"

सलमान भी हुए थे फोटो में शामिल
सबीर ने जवाब में सलमान से कहा, "वह बहुत अच्छी लड़की है"। उसी पार्टी में सबीर भाटिया एक महिला के साथ पोज दे रहे थे, तो सलमान खान भी जाकर फोटो में शामिल हो गए।

सबीर के हाथ पर जला दी थी सिगरेट
फिर सलमान ने गलती से अपनी सिगरेट सबीर के हाथ पर गिरा दी और करोड़पति ने तुरंत उसे झाड़ दिया। इस पर सलमान ने माफी मांगते हुए कहा-"उफ,आखिरकार आपके हाथ में 'ऐश' लग ही गई"।

इन हसीनाओं संग जुड़ा था नाम
ऐश्वर्या राय के अलावा सबीर भाटिया संग अमीषा पटेल और सुष्मिता सेन का भी नाम जुड़ा था, लेकिन 9 मार्च, 2008 को सबीर ने अपनी बचनप की दोस्त तान्या शर्मा से शादी रचा ली थी, लेकिन कुछ सालों के बाद दोनों का तलाक हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने IPL में बना डाला सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

इस बार घूम आएं नॉर्थ ईस्ट के इन 5 खूबसूरत हिल स्टेशन, रोमांच से भरा होगा शानदार सफर

दिव्यांका त्रिपाठी ने श्रीलंका पहुंचकर दिखाया जिगरा, सिर पर मगरमच्छ के बच्चे को रखकर दिए पोज

Anupama 7 MAHA Twist: राघव की बर्बादी का है वसुंधरा कोठारी संग कनेक्शन, धीरे-धीरे खुलेंगे अतीत के पन्ने

70 की उम्र में 17 के नखरे, नानी की उम्र में जवानी वाले लुक में आईं रेखा, गुलाबी लहंगे में दिखी वही पुरानी नजाकत

UPSC CDS 2 Result 2024: जारी हुए सीडीएस 2 परीक्षा का परिणाम, upsc.gov.in से ऐसे करें चेक

राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद के घर पर करणी सेना ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Dogs Attack: अमेरिका के कोलोराडो में बेटी के 50 से अधिक पालतू कुत्तों ने हमला किया, मां की मौत

Chaitra Amavasya 2025 Date And Muhurat: 28 या 29, कब है चैत्र अमावस्या? नोट करें तिथि और स्नान दान का शुभ मुहूर्त

शादी के नाम पर पानीपत में ठगी; 6 दिन बाद फरार हुई दुल्हन, ससुरालवाले और बिचौलिया भी गायब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited