OMG 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची टीम, यामी, अक्षय और पंकज त्रिपाठी की बैठी महफिल
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टार मूवी OMG 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले बीती रात फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी गई । जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। आइए इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।
OMG 2 गैंग
इस हफ़्ते की बिग बजट फिल्म OMG 2 जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस मौके पर अक्षय कुमार अपनी OMG 2 गैंग के साथ बीती रात सोमवार को प्राइवेट स्क्रीनिंग पर पहुंचे । इस मौके पर उनके साथ फिल्म डायरेक्टर अमित राई,पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल, यामी गौतम और टीम मौजूद रही। फिल्म को रिलीज होने में महज दो दिन बचे हैं। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शिव दूत और भक्त की जोड़ी
स्क्रीनिंग पर OMG 2 के शिव दूत और शिव भक्त की जोड़ी एक साथ दिखी। बता दें कि पंकज त्रिपाठी फिल्म में शिव भक्त की भूमिका में हैं वहीं अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत बने हैं।
टीवी के राम का भी है खास किरदार
फिल्म में टीवी के राम अरुण गोविल का खास किरदार है वह भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहे ।
पत्नी के साथ पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी के साथ आए थे। दोनों को एक साथ गाड़ी से निकलते हुए स्पॉट किया गया।
मस्ती में दिखे अक्षय
अक्षय कुमार हमेशा की तरह मस्ती के मूड में नजर आए सेट पर उन्होंने खूब तस्वीरें खिचवाई ।
विवादों में फ़ंसी फिल्म
OMG 2 रिलीज से पहले ही विवादों में आ चुकी है। दरसल दर्शकों को फिल्म का टीजर पसंद नहीं आया था। हालांकि सेंसर बोर्ड से फिल्म को अब राहत है।
सन्नी पाजी से होगी भिड़त .
इस हफ़्ते शुक्रवार को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में OMG 2 और Gadar 2 रिलीज होने जा रही है। बॉक्सऑफ़िस पर सनी पाजी और खिलाड़ी की भिड़त होने वाली है।
OMG को मिली थी सफलता
फिल्म के पहले पार्ट ने खूब वाहवाही लूटी थी। OMG ने 193 करोड़ का बॉक्सऑफ़िस कलेक्शन किया था।
वाराणसी में कितने घाट हैं? और क्या है इनका काम
Jan 25, 2025
लिवर में जमा टॉक्सिन को एक झटके में बाहर करेंगे ये घरेलू नुस्खे, फैटी लिवर का होगा काम तमाम
कभी स्कूल में नहीं बने 'मुर्गा' तो अब बन लीजिए, फायदे जान खुद लेंगे सजा का मजा, बस 2 मिनट करने से दिमाग बनेगा कंप्यूटर
गणतंत्र दिवस पर जानें तिरंगे के रंगों का क्या है ज्योतिष कनेक्शन, केसरिया रंग है सबसे खास
भारत के लिए लगातार 5 टी20 पारियों में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में ऐसी होगी भारत की मजबूत प्लेइंग-11
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited