ORMAX के टॉप 10 सॉन्ग में विक्की कौशल के 'तौबा-तौबा' ने काटा बवाल, Stree 2 के हिट गाने भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड

Ormax ने इस हफ्ते के 10 टॉप सॉन्ग की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में स्त्री 2 से लेकर बैड न्यूज के गाने शामिल है। इन गानों ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया। आइए टॉप 10 सॉन्ग के लिस्ट के बारे में जानते हैं।

विक्की कौशल की तौबा-तौबा का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकमयाब रही स्त्री 2 जानें कौन है नंबर वन सॉन्ग
01 / 11

विक्की कौशल की तौबा-तौबा का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकमयाब रही स्त्री 2, जानें कौन है नंबर वन सॉन्ग

हम सभी को गाना सुनना बेहद पसंद है। फिल्म रिलीज से पहले लोगों की जुबान पर हिट गाने के बोल चढ़ जाते हैं। आज कल तो रील्स पर हिट गानों के हुक स्टेप्स को फॉलो करने का भी ट्रेंड है। आरमेक्स ने टॉप 10 सॉन्ग की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई हिट गानों के नाम शामिल है जिन्होंने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया। इस लिस्ट में तौबा-तौबा से लेकर मम्मी जी का नाम शामिल है। आइए बिना देर किए इस लिस्ट पर नजर डालते हैं।और पढ़ें

तौबा-तौबा
02 / 11

तौबा-तौबा

विक्की कौशल की फिल्म गुडन्यूज का गाना तौबा-तौबा लोगों को खूब पसंद आया था। गाने के हुक स्टेप ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया। ये गाना लिस्ट में पहले नंबर पर है।

आज की रात
03 / 11

आज की रात

तमन्ना भाटिया ने स्त्री 2 में आइटम नंबर किया है। एक्ट्रेस की अदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। गाने के बोल लोगों की जुबान पर चढ़ गए है।

तू आई नहीं
04 / 11

तू आई नहीं

स्त्री 2 का गाना तू आई नहीं ने धमाल मचा दिया है। लिस्ट में ये गाना तीसरे नंबर पर है। ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

सजनी
05 / 11

सजनी

लापता लेडीज का सजनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। गाने में स्पर्श और नितांशी की केमिस्ट्री और सादगी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। गाने के लिरिक्स शानदार है।

खूबसूरत
06 / 11

खूबसूरत

स्त्री 2 में वरुण धवन ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म में वरुण और श्रद्धा का गाना खूबसूरत है। दोनों की रोमाटिंक जोड़ी पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया।

डू यू नो
07 / 11

​डू यू नो​

खेल खेल में का गाना डू यू नो इस लिस्ट में छठवें नंबर पर है। गाने में वाणी और अक्षय की केमिस्ट्री देखने लायक है।

धीरे-धीरे
08 / 11

धीरे-धीरे

जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का पहला गाना धीरे-धीरे रिलीज हो गया है। ये गाना इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है।

थोड़ा गलत
09 / 11

थोड़ा गलत

जाह्नवी की फिल्म उलझ का गाना थोड़ा गलत इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है। गाने के लिरिक्स ने लोगों का दिल जीत लिया।

मम्मी जी
10 / 11

मम्मी जी

वेदा में मौनी रॉय का आइटम नंबर मम्मी जी को फैंस ने खूब पसंद किया है। गाने में एक्ट्रेस ने शानदार डांस किया है।

तुम्हारे ही रहेंगे हम
11 / 11

तुम्हारे ही रहेंगे हम

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म तुम्हारे ही रहेंगे इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited