Ormax TRP 3rd Week: 'अनुपमा' ने जेठालाल चटाई धूल, 'श्रीमद रामायण' के आगे चाय कम पानी रहे बाकी शो
Ormax TRP 3rd Week: ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2024 के तीसरे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें अनुपमा ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। वहीं श्रीमद रामायण ने भी सबको पछाड़ दिया है।
Ormax TRP 3rd Week: टॉप 10 में शामिल हुए ये टीवी शोज
Ormax TRP 3rd Week: ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2024 के तीसरे सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह भी टीआरपी लिस्ट में अनुपमा ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। लेकिन अब लग रहा है कि एक शो के आने से अनुपमा की गद्दी खतरे में है। वह शो कोई और नहीं बल्कि सोनी टीवी का 'श्रीमद रामायण' है, जिसने आते ही टॉप 5 में अपनी जगह बखूबी बना ली है। इसके अलावा 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने भी अच्छा परफॉर्म करते हुए अपनी जगह कायम की है। तो चलिए एक नजर डालते हैं ऑरमैक्स की टीआरपी लिस्ट पर-
अनुपमा
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने पहले नंबर पर जबरदस्त जगह बनाई है। शो 71 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर रहा।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 71 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। शो सालों से लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
गुम है किसी के प्यार में
'गुम है किसी के प्यार में' ने 65 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि इन दिनों शो काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 65 रेटिंग के साथ तीसरे चौथे नंबर पर जगह बनाई है। इन दिनों शो में अभिरा की जिंदगी में तूफान आया हुआ है।
श्रीमद रामायण
'श्रीमद रामायण' ने 65 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह पाई है। बता दें कि शो इसी महीने शुरू हुआ है, ऐसे में इसने अपनी जबरदस्त जगह कायम की है।
कुंडली भाग्य
'कुंडली भाग्य' को 63 रेटिंग के साथ छठे नंबर से काम चलाना पड़ा। बता दें कि शो की स्थिति इन दिनों डांवाडोल बनी हुई है।
बातें कुछ अनकही सी
बातें कुछ अनकही सी की स्थिति धीरे-धीरे सुधरती नजर आ रही है। शो 62 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर नजर आया।
कुमकुम भाग्य
'कुमकुम भाग्य' ने 61 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर जगह बनाई है। लीप के बाद शो की हालत थोड़ी सुधरती नजर आई है।
राधा मोहन
राधा मोहन ने 61 रेटिंग के साथ नौंवे नंबर पर जगह बनाई है। शो सालों से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है।
इमली
'इमली' 60 रेटिंग के साथ आखिरी पायदान पर दिखाई दिया। बता दें कि तीसरी जनरेशन की कहानी लोगों को पसंद आ रही है।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited