Ormax TRP Week 10: अनुपमा की हुंकार से कांप उठे सवि और जेठालाल, मेकर्स ने किया YRKKH का बेड़ा गर्क

Ormax TRP List Week 10: ऑरमैक्स मीडिया ने साल 2024 के 10वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 'अनुपमा' ने एक बार फिर से बाजी मारी है। वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हालत खराब दिखी।

ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की 10वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट
01 / 11

ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की 10वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट

Ormax TRP List Week 10: ऑरमैक्स मीडिया ने हर बार की तरह इस बार भी टॉप 10 टीवी शोज की लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह भी रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' अपने धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स के साथ नंबर 1 पर दिखाई दिया। वहीं 'श्रीमद रामायण' ने भी टॉप 5 में जगह बना ली है। यूं तो सभी शोज की परफॉर्मेंस अच्छी दिखी। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' औंधे मुंह गिरा नजर आया। शो की टीआरपी रेटिंग पिछले हफ्ते के मुकाबले काफी कम हो गई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी लिस्ट पर-और पढ़ें

अनुपमा Anupamaa
02 / 11

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने 74 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है। शो में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
03 / 11

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार अनुपमा ने न केवल रैंकिंग में बल्कि रेटिंग में भी पीछे रहा। शो को इस सप्ताह 68 रेटिंग ही हासिल हुई।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
04 / 11

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' ने 65 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। शो में एक बार फिर से सवि और ईशान की कहानी ट्रैक पर आने लगी है।

श्रीमद रामायण Shrimad Ramayan
05 / 11

श्रीमद रामायण (Shrimad Ramayan)

सुजैय रियू स्टारर 'श्रीमद रामायण' ने टॉप 5 में बखूबी जगह बनाई है। शो 65 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर दिखाई दिया। बता दें कि इस शो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya
06 / 11

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

'कुंडली भाग्य' ने 64 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई है। लेकिन शो की कहानी लोगों को खासा इंप्रेस नहीं कर पा रही है।

भाग्य लक्ष्मी Bhagya Lakshmi
07 / 11

भाग्य लक्ष्मी (Bhagya Lakshmi)

ऐश्वर्या खरे स्टारर 'भाग्य लक्ष्मी' में लीप के बाद थोड़ा सुधार होता दिख रहा है। शो ने 64 रेटिंग के साथ इस सप्ताह छठे स्थान पर जगह बनाई है।

तेरी मेरी डोरियां Teri Meri Doriyaann
08 / 11

तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)

'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी ने दिलचस्प मोड़ लिया है। शो में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद पूरी कहानी ही बदल जाएगी। वहीं टीआरपी में शो ने 63 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर जगह बनाई है।

उडारियां Udaariyaan
09 / 11

उडारियां (Udaariyaan)

'उडारियां' का साजीन 3 ट्विस्ट के मामले में लोगों को इंप्रेस नहीं कर पा रहा है। इसके बाद भी ये शो 63 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर रहा।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
10 / 11

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की हालत अचानक से ही खराब नजर आई। समृद्धि शुक्ला स्टारर ये शो इस सप्ताह 62 रेटिंग के साथ नौंवे नंबर पर दिखा।

शिव शक्ति तप त्याग तांडव Shiv Shakti Tap Tyag Tandav
11 / 11

शिव शक्ति: तप त्याग तांडव (Shiv Shakti: Tap Tyag Tandav)

'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' ने 60 रेटिंग के साथ आखिरी पायदान पर जगह बनाई। बता दें कि शो कई दिनों से टॉप 10 में कब्जा जमाए हुए है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited