Ormax TRP List Week 18: 'अनुपमा' की रफ्तार के आगे पानी मांग गया जेठालाल, सवि के गले का फंदा बनी 'झनक'

Ormax TRP List Week 18: ऑरमैक्स मीडिया ने 18वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार भी रुपाली गांगुली का 'अनुपमा' पहले नंबर पर नजर आया। वहीं दूसरी ओर 'झनक' की रफ्तार 'गुम है किसी के प्यार में' को पछाड़ने के लिए तैयार है।

ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की 18वें सप्ताह की टीआरपी
01 / 11

ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की 18वें सप्ताह की टीआरपी

Ormax TRP List Week 18: ऑरमैक्स मीडिया ने हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह का भी रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। साल के 18वें सप्ताह में भी रुपाली गांगुली का अनुपमा पहले नंबर पर कब्जा जमाए नजर आया। वहीं लाख कोशिशों के बाद भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पीछे ही छूट गया। इससे इतर ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी में 'झनक' ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है और वह जल्द ही 'गुम है किसी के प्यार में' को भी मात दे सकती है। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की ऑरमैक्स टीआरपी पर और जानते हैं कि कौन सा शो कितने पानी में है।और पढ़ें

अनुपमा Anupamaa
02 / 11

अनुपमा (Anupamaa)

रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। अनुपमा ने इस सप्ताह 75 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है। अनुपमा ने अपनी रफ्तार से फिर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को पछाड़ दिया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
03 / 11

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर जरूर हुई है, लेकिन एक बार फिर से शो को अनुपमा के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा। शो की रेटिंग इस हफ्ते 71 रही।

ये रिश्ता क्या कहलाता है Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
04 / 11

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

समृद्धि शुक्ला स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 65 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर दिखाई दिया। बता दें कि राजन शाही के शो में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है।

गुम है किसी के प्यार में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
05 / 11

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

'गुम है किसी के प्यार में' ने इस सप्ताह 64 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि शो में इन दिनों टीआरपी का बंटाधार चल रहा है, ऐसे में मेकर्स लीप लाने का फैसला कर चुके हैं।

झनक Jhanak
06 / 11

झनक (Jhanak)

हिबा नवाब स्टारर 'झनक' ने ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी में भी धाक जमानी शुरू कर दी है। शो इस बार 62 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर दिखा। ऐसे में कहा जा सकता है कि 'झनक' अच्छी छलांग मार सकता है।

पंड्या स्टोर Pandya Store
07 / 11

पंड्या स्टोर (Pandya Store)

स्टार प्लस का चर्चित शो 'पंड्या स्टोर' ऑरमैक्स मीडिया की टीआरपी में 62 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा। बता दें कि शो की रेटिंग भले ही सुधर गई है, लेकिन ये जल्द ही बंद होने वाला है।

परिणीति Parineetii
08 / 11

परिणीति (Parineetii)

कलर्स टीवी का 'परिणीति' इस सप्ताह 62 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर दिखाई दिया। परिणीति के ट्विस्ट और टर्न्स लोगों के सिर के ऊपर से जा रहे हैं।

तेरी मेरी डोरियां Teri Meri Doriyaann
09 / 11

तेरी मेरी डोरियां (Teri Meri Doriyaann)

हिमांशी पराशर और विजयेंद्र कुमेरिया स्टारर 'तेरी मेरी डोरियां' इस सप्ताह 61 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर नजर आया। 'तेरी मेरी डोरियां' के ट्विस्ट की बात करें तो दलजीत ने शो में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।

कुमकुम भाग्य Kumkum Bhagya
10 / 11

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)

'कुमकुम भाग्य' इस सप्ताह 61 रेटिंग के साथ नौंवे नंबर पर नजर आया। बता दें कि शो में पीहू और राजवंश की जोड़ी खूब पसंद की जा रही है। हालांकि इनकी कहानी में फैंस को कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही।

कुंडली भाग्य Kundali Bhagya
11 / 11

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

'कुंडली भाग्य' ने 60 रेटिंग के साथ आखिरी नंबर पर जगह बनाई है। बता दें कि शो में जल्द ही लीप आने वाला है और इसमें एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय की एंट्री भी होने वाली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited