Ormax TRP Week 16: 'अनुपमा' के गले का कांटा बना जेठालाल, YRKKH और GHKKPM की फसल काटेगी 'झनक'
Ormax TRP Week 16: ऑरमैक्स मीडिया ने साल के 16वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस सप्ताह भी 'अनुपमा' नंबर 1 पर तो रहा, लेकिन शो की रेटिंग पहले के मुकाबले गिर गई। वहीं 'झनक' अब ये रिश्ता क्या कहलाता है और 'गुम है किसी के प्यार में' को नीचे गिराने पर तुल गया है।
ऑरमैक्स मीडिया ने जारी की टीआरपी
Ormax TRP Week 16: ऑरमैक्स मीडिया मीडिया हर सप्ताह टीवी शोज से जुड़ा रिपोर्ट कार्ड जारी करता है, जिससे पता चलता है कि किस सीरियल की क्या हालत है। इसी तरह इस सप्ताह का भी रिपोर्ट कार्ड ऑरमैक्स मीडिया जारी कर चुका है, जिसमें 'अनुपमा' ने फिर से नंबर 1 पर जगह बनाई है। लेकिन उसकी रेटिंग पहले के मुकाबले कम दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टॉप 5 में जगह तो बना ली है, लेकिन अब लग रहा है कि झनक जल्द ही उन्हें ओवरटेक कर देगा। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट पर-
अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' ने एक बार फिर से नंबर 1 पर जगह बनाई है। शो को इस सप्ताह 72 रेटिंग हासिल हुई है जो कि पहले के मुकाबले कम है। बता दें कि 'अनुपमा' का ट्रैक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने 70 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर जगह बनाई है। पहले के मुकाबले शो की हालत सुधरी है और अब कहा जा सकता है कि ये 'अनुपमा' को ओवरटेक कर सकता है।
गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)
'गुम है किसी के प्यार में' का ट्रैक लोगों को परेशान करने लगा है। इसी के साथ ही इसकी रेटिंग भी कम हो गई है। शो इस सप्ताह 64 रेटिंग ही हासिल हुई है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस सप्ताह 63 रेटिंग हासिल हुई है। बता दें कि शो का ट्रैक इन दिनों लोगों के दिमाग का दही कर रहा है। अभिरा घर छोड़कर चली आई है।
झनक (Jhanak)
'झनक' की परफॉर्मेंस दिन पर दिन और अच्छी होती जा रही है। शो ने इस सप्ताह 62 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई है। माना जा रहा है कि जल्द ही ये टॉप 3 तक पहुंच जाएगा।
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)
'कुमकुम भाग्य' अचानक टीआरपी लिस्ट से गायब हो गया था। लेकिन एक बार फिर से शो ने टॉप 10 में एंट्री मारी है। इस सप्ताह शो 62 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर रहा।
पंड्या स्टोर (Pandya Store)
'पंड्या स्टोर' भी इस सप्ताह 61 रेटिंग के साथ सातवें नंबर पर दिखाई दिया। 'पंड्या स्टोर' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद इसकी कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी।
शिव शक्ति: तप त्याग तांडव (Shiv Shakti: Tap Tyag Tandav)
'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' ने 59 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर जगह बनाई है। 'शिव शक्ति' ने हमेशा से ही टॉप 10 में बखूबी अपनी जगह बनाई है।
परिणीति (Parineetii)
'परिणीति' ने फिर से टॉप 10 में जगह बना ली है। शो को इस सप्ताह 59 रेटिंग मिली है। बता दें कि 'परिणीति' में लोग चाहते हैं कि कहानी में थोड़ा ट्विस्ट आए।
भाग्य लक्ष्मी (Bhagyalakshmi)
'भाग्यलक्ष्मी' ने भी 59 रेटिंग के साथ आखिरी पायदान पर जगह बनाई है। शो में नए-नए ट्विस्ट तो आ रहे हैं, लेकिन इसकी कहानी दर्शकों को खासा समझ नहीं आ रही है।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited