ORMAX TRP WEEK 21: अनुपमा की रेटिंग को कच्चा चबा गया GHKKPM, Jhanak के पैरों तले YRKKH ने खींची जमीन

ORMAX TRP WEEK 21: हर हफ्ते की तरह इस बार भी औरमैक्स एंटेरटेन्मेंट साइट ने टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। सिर्फ यही नहीं कौन से सीरियल ने इस बार बाजी मारी है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

01 / 07
Share

ORMAX TRP लिस्ट में इन TV सीरियल ने बनाई जगह, यहाँ जानिए नाम

ORMAX TRP WEEK 21: टीवी की दुनिया में इन दिनों सभी सीरियल एक दूसरे से ऊपर उठ टीआरपी बटरोने की होढ़ में लगे हुए हैं। सिर्फ यही नहीं इन दिनों कहानी में काफी नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में साल 2024 के 21वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट औरमैक्स ने जारी कर दी है। ऐसे में अनुपमा को पटखनी देने गुम है किसी के प्यार में मैदान में उतर चुका है।

02 / 07
Share

अनुपमा (Anupama)

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है। सिर्फ यही आज कहानी में दिखाया जाएगा की टीटू की गर्लफ्रेंड अनुपमा का फोन कर उसकी असलियत बताएगी।

03 / 07
Share

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

दिलीप जोशी स्टारर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा भी हर बार की तरह इस बार लिस्ट में नंबर 2 की गद्दी पर विराजमान है। ऐसे में शो को कई कलाकार छोड़ चुके हैं और निम्रता असित मोदी पर आरोप लगा चुके हैं।

04 / 07
Share

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin)

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की रेटिंग में उछाल आया है, ऐसे में शो अब तीसरे नंबर पर आ पहुंचा है। सिर्फ यही कहानी में जल्द लीप आने वाला है जिसके चलते भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा शो छोड़ने वाले हैं।

05 / 07
Share

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों देखने को मिल रहा है की कैसे अभिरा अरमान को अपने प्यार का इजहार करती है। वहीं दूसरी तरफ पोदार हाउस में रुही शादी की तैयारी कर रही है। टीआरपी लिस्ट में शो चौथे नंबर पर बना हुआ है हर हफ्ते की तरह।

06 / 07
Share

झनक (Jhanak)

सीरियल झनक ने भी इस हफ्ते अपने टीआरपी में सुधार लाते हुए 60 की रेटिंग बटोरी है। ऐसे में शो लिस्ट में पांचवें नंबर पर है, जो मेकर्स के लिए राहत की बात है। वहीं आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की झनक तेजस से शादी करने के लिए राजी हो चुकी है।

07 / 07
Share

शिव शक्ति (ShivShakti: Tap Tayaag Tandav)

कलर्स टीवी के सीरियल तप तयाग तांडव भी लिस्ट में छठे नंबर पर अपनी जगह बनाए रखा है। आज देखने को मिलेगा की शिव आज गणेश का परिचय सृष्टि से कारवाएंगे।