Ormax TRP : TRP में पटरानी बनकर बैठी है 'अनुपमा, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दिखाया 'गुम है' को आईना

​Ormax TRP : ऑरमैक्स टीआरपी की 23वें हफ्ते की रिपोर्ट आ गई है। इस बार कौन सा शो दर्शकों की हिट लिस्ट में रहा और किस शो की टीआरपी धड़ाम से गिरी। इसकी जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट जहां आपको पता चलेगा कि आपका फेवरेट शो कौन से नंबर पर है।

ओरमैक्स टीआरपी 23 वीक
01 / 07

ओरमैक्स टीआरपी 23 वीक

टीवी में इस हफ्ते किस शो को ज्यादा देखा गया और किस शो की कहानी पसंद नहीं आई। ये सब पता चलता है शो की टीआरपी से जिस शो की टीआरपी सबसे ज्यादा है उसे सबसे ज्यादा देखा जाता है। टीवी की 23वें हफ्ते की टीआरपी आ गई है। जिसमें अनुपमा से लेकर झनक शो का नाम लिस्ट में शामिल है। आइए आपको बताते हैं कौन है सबसे ऊपर और सबसे नीचे और पढ़ें

अनुपमा
02 / 07

​अनुपमा

फैंस का पसंदीदा शो अनुपमा टीवी पर छाया हुआ है। अनुपमा में इन दिनों खूब ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। शो में डिम्पी की शादी का ट्रैक चला हुआ है। वहीं इस हफ्ते शो और भी ज्यादा ईमोशनल होने वाला है। बता दें कि ओरमैक्स टीआरपी की लिस्ट में अनुपमा नंबर वन पर है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
03 / 07

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

जेठालाल का ये शो आज भी बेहद फेमस है। हर रोज के आने वाले ट्विस्ट फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं । यह शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसकी 71 रेटिंग हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
04 / 07

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में इन दिनों जमकर ड्रामा हो रहा है। अरमान ने रुही से शादी तोड़ दी है और अब वह अभिरा से अपने प्यार का इजहार कर रहा है। शो की आने वाला एपिसोड खूब मजेदार होने वाला है। बता दें कि टीआरपी लिस्ट में ये रिश्ता क्या कहलाता है तीसरे नंबर पर है। इसने गुम है किसी के प्यार में को पीछे छोड़ दिया। और पढ़ें

गुम है किसी के प्यार में
05 / 07

गुम है किसी के प्यार में

सवी और ईशान की कहानी का अंत होने वाला है और शो में लीप आने वाला है। जिसके बाद कहानी जबरदस्त मोड लेगी। शो में नए स्टार्स की एंट्री होने वाली है। टीआरपी लिस्ट में इसे चौथे नंबर पर जगह मिली है।

शिवशक्ति
06 / 07

शिवशक्ति

कलर्स का शो शिव शक्ति फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। धार्मिक कथाओं पर बने इस शो को दर्शक देखना पसंद कर रहे हैं। बता दें कि शो की रेटिंग 64 है और यह पांचवें नंबर पर है।

कुंडली भाग्य
07 / 07

कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य ने छठे नंबर पर अपनी जगह पक्की की है। शो की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं। कुंडली भाग्य के बाद झनक, कुमकुम भाग्य, भाग्य लक्ष्मी और अंत में परिणीति है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited