10 में 9 लोग नहीं बता पाए बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का नाम, कैटरीना कैफ के देवर संग दे चुकी हैं सुपरहिट मूवी

क्या आप पहचान पाए (Could you Guess): बॉलीवुड स्टार्स के बचपन की फोटोज भी हमारी तरह उनकी आज की शक्ल से काफी अलग लगती हैं। इस वजह से उनकी बचपन को फोटोज देखकर पहचान माना काफी मुश्किल होता है। हम एक नया सेगमेंट ‘क्या आ पहचान पाए?’ शुरू कर रहे हैं। जिसमें आज उस एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं जिसने टीवी के छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की जो आज बॉलीवुड में खूब नाम कमा रहा है। ये एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म देनें के साथ ही OTT पर भी एक सुपरहिट फिल्म कर चुकी हैं। इनका नाम ‘र’ से शुरू होता है। आइए उनके नाम से पर्दा उठाते हैं।

क्या आपने पहचान पाया
01 / 08

क्या आपने पहचान पाया?

आज हम उस एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं जिसने टीवी के छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की जो आज बॉलीवुड में खूब नाम कमा रहा है। ये एक्ट्रेस बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म देनें के साथ ही OTT पर भी एक सुपरहिट फिल्म कर चुकी हैं। इनका नाम राधिका मदान है। आइए यहां उनके करियर से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।

मेरी आशिकी तुम से ही जीता दिल
02 / 08

मेरी आशिकी तुम से ही जीता दिल

कलर्स के टीवी सीरियल मेरी आशिकी तुम से ही को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इस सीरियल से राधिका मदान ने दर्शकों के दिल में घर बना लिया था।

Radhika की चमकी किस्मत
03 / 08

Radhika की चमकी किस्मत

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान ने 12वीं क्लास के बाद से ही अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। जिसके बाद उन्हें कई शो भी ऑफर होने लगे थे।

इरफान संग सुपरहिट मूवी
04 / 08

इरफान संग सुपरहिट मूवी

एक्टर इरफान खान संग राधिका मदान ने अंग्रेजी मीडियम जैसी हिट फिल्म दी थी, हालांकि फिल्म की रिलीज के कुछ महीनों के भीतर ही इरफान खान की मौत हो गई थी।

नेशनल क्रश बनीं राधिका
05 / 08

नेशनल क्रश बनीं राधिका

कोरोना महामारी के दौरान राधिका मदान का नाम काफी सुर्खियों में रहा था, उस समय सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस को नेशनल क्रश ही घोषित कर दिया था।

शिद्दत से मिली पहचान
06 / 08

शिद्दत से मिली पहचान

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई राधिका मदान और सनी कौशल की फिल्म शिद्दत को भी दर्शकों का काफी प्यार मिला था। एक्ट्रेस को इस फिल्म ने खूब पहचान दी थी।

सनी कौशल संग दमदार कैमिस्ट्री
07 / 08

सनी कौशल संग दमदार कैमिस्ट्री

राधिका मदान और सनी कौशल की कैमिस्ट्री को फिल्म में काफी पसंद किया गया था। आज भी सोशल मीडिया पर मूवी के कई डायलॉग वायरल होते हैं।

सरफिरा में आएंगी नजर
08 / 08

सरफिरा में आएंगी नजर

राधिका मदान की अकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म सरफिरा में नजर आने वाली हैं। फिल्म को इसी साल 2024 में रिलीज किया जाना है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited