Palak Tiwari संग आधी रात तक पार्टी करते दिखे Ibrahim Ali Khan, देखें PICS

Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan Party Pics: सैफ अली खान के साहबजादे इब्राहिम अली खान काफी दिनों से पलक तिवारी संग अफेयर की वजह से चर्चा में हैं। बीती रात ये दोनों एक दफा फिर से साथ में स्पॉट हुए। दोनों एक साथ पार्टी करने के लिए पहुंचे थे, जहां मीडिया ने इन्हें कैमरे में कैद कर लिया।

Palak Tiwari संग पार्टी करते दिखे Ibrahim Ali Khan देखें PICS
01 / 07

Palak Tiwari संग पार्टी करते दिखे Ibrahim Ali Khan, देखें PICS

Palak-Ibrahim Party Pics: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बीती रात एक साथ पार्टी करने के लिए पहुंचे, जहां मीडिया ने इन्हें कैमरे में कैद किया। इब्राहिम और पलक काफी समय से चर्चा में हैं और लोगों का कहना है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए आपको इब्राहिम-पलक की वायरल होती पिक्स दिखाते हैं...और पढ़ें

हॉट लग रही थीं Palak Tiwari
02 / 07

हॉट लग रही थीं Palak Tiwari

पलक तिवारी डेनिम ड्रेस में पार्टी करने के लिए पहुंची थीं, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थीं। लोगों की निगाहें उन पर ही टिकी रह गई।

लॉन्ग बूट्स में ग्लैमरस लग रही Palak Tiwari
03 / 07

लॉन्ग बूट्स में ग्लैमरस लग रही Palak Tiwari

अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी लॉन्ग बूट्स में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। लॉन्ग बूट्स की वजह से उनके लुक में चार चांद लग गए।

मैचिंग पर्स लेकर पहुंची Palak Tiwari
04 / 07

मैचिंग पर्स लेकर पहुंची Palak Tiwari

पलक तिवारी अपने हाथ में ड्रेस से मैच करता हुआ पर्स लेकर पहुंची थीं। ये मैचिंग पर्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा था।

Palak Tiwari को देखते रह गए लोग
05 / 07

Palak Tiwari को देखते रह गए लोग

अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इतनी ग्लैमरस लग रही थीं कि लोग उन्हें देखते रह गए।

कैजुअल ड्रेस में पहुंचे Ibrahim Ali Khan
06 / 07

कैजुअल ड्रेस में पहुंचे Ibrahim Ali Khan

जहां पलक तिवारी सज-धजकर पार्टी में पहुंची थीं, वहीं इब्राहिम अली खान कैजुअल ड्रेस में पार्टी करने के लिए पहुंचे थे।

हैंडसम लग रहे थे Ibrahim Ali Khan
07 / 07

हैंडसम लग रहे थे Ibrahim Ali Khan

इब्राहिम अली खान व्हाइट रंग की टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे। उनके लुक ने कई लड़कियों के दिल धड़का दिए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited