Palak Tiwari संग आधी रात तक पार्टी करते दिखे Ibrahim Ali Khan, देखें PICS
Palak Tiwari-Ibrahim Ali Khan Party Pics: सैफ अली खान के साहबजादे इब्राहिम अली खान काफी दिनों से पलक तिवारी संग अफेयर की वजह से चर्चा में हैं। बीती रात ये दोनों एक दफा फिर से साथ में स्पॉट हुए। दोनों एक साथ पार्टी करने के लिए पहुंचे थे, जहां मीडिया ने इन्हें कैमरे में कैद कर लिया।
Palak Tiwari संग पार्टी करते दिखे Ibrahim Ali Khan, देखें PICS
Palak-Ibrahim Party Pics: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बीती रात एक साथ पार्टी करने के लिए पहुंचे, जहां मीडिया ने इन्हें कैमरे में कैद किया। इब्राहिम और पलक काफी समय से चर्चा में हैं और लोगों का कहना है कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए आपको इब्राहिम-पलक की वायरल होती पिक्स दिखाते हैं...
हॉट लग रही थीं Palak Tiwari
पलक तिवारी डेनिम ड्रेस में पार्टी करने के लिए पहुंची थीं, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थीं। लोगों की निगाहें उन पर ही टिकी रह गई।
लॉन्ग बूट्स में ग्लैमरस लग रही Palak Tiwari
अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी लॉन्ग बूट्स में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। लॉन्ग बूट्स की वजह से उनके लुक में चार चांद लग गए।
मैचिंग पर्स लेकर पहुंची Palak Tiwari
पलक तिवारी अपने हाथ में ड्रेस से मैच करता हुआ पर्स लेकर पहुंची थीं। ये मैचिंग पर्स उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा था।
Palak Tiwari को देखते रह गए लोग
अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इतनी ग्लैमरस लग रही थीं कि लोग उन्हें देखते रह गए।
कैजुअल ड्रेस में पहुंचे Ibrahim Ali Khan
जहां पलक तिवारी सज-धजकर पार्टी में पहुंची थीं, वहीं इब्राहिम अली खान कैजुअल ड्रेस में पार्टी करने के लिए पहुंचे थे।
हैंडसम लग रहे थे Ibrahim Ali Khan
इब्राहिम अली खान व्हाइट रंग की टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे। उनके लुक ने कई लड़कियों के दिल धड़का दिए हैं।
बुढ़ापे में भी इन सितारों की रगों में दौड़ता है जवां खून, बॉडी देख सब हो जाते हैं हक्के-बक्के, तीसरे वाले के डोले देख बेहोश हो जाएंगे आप भी
यादगार हो जाएगा महाकुंभ, हर हाल में जांए यहां, प्रयागराज के पास हैं दिलकश हिल स्टेशन
धनश्री वर्मा से काफी बड़े हैं युजवेंद्र चहल, जानें दोनों की उम्र में कितना अंतर
UP में कानपुर-आगरा सहित तीन नए एक्सप्रेसवे बनेंगे, फर्राटा भरने के लिए रहें तैयार
Puzzle Test: भालू वाली तस्वीर में छिपा है एक अनोखा भालू, शिकारी नजर वाला ही खोज पाएगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited