सौतेले बाप की बदतमीजी देख निकल आए थे पलक तिवारी के आंसू? आखिर में सबके सामने आकर श्वेता की बेटी को बताना पड़ा सच

Palak Tiwari Controversy: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। पलक तिवारी का बीते दिन 24वां जन्मदिन था, जिसपर फैंस से लेकर सितारे तक पलक को खूब बधाइयां दे रहे थे। लेकिन बता दें कि पलक तिवारी की जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही है।

जब विवादों में आ गई थीं पलक तिवारी
01 / 07

जब विवादों में आ गई थीं पलक तिवारी

Palak Tiwari Controversy: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं। पलक तिवारी ने म्यूजिक वीडियोज के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बखूबी हाथ आजमाया है। पलक तिवारी का बीते दिन 24वां जन्मदिन था, जिसपर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें बधाइयां दीं। बता दें कि पलक तिवारी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं। पलक तिवारी को अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली के कारण सुर्खियों में आना पड़ा था। तो चलिए एक नजर डालते हैं पलक तिवारी से जुड़े इस किस्से पर-

बॉलीवुड में हाथ आजमा चुकी हैं पलक तिवारी
02 / 07

बॉलीवुड में हाथ आजमा चुकी हैं पलक तिवारी

श्वेता तिवारी ने जहां छोटे पर्दे पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी। वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में हाथ आजमाने में लगी है। पलक तिवारी ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रह चुकी हैं पलक तिवारी
03 / 07

म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रह चुकी हैं पलक तिवारी

पलक तिवारी ने बॉलीवुड फिल्मों से पहले म्यूजिक वीडियोज में भी हाथ आजमाया था। वह हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' गाने का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिसने यू-ट्यूब पर धूम मचा दी थी।

जब सौतेले पिता के कारण विवादों में घिरीं पलक तिवारी
04 / 07

जब सौतेले पिता के कारण विवादों में घिरीं पलक तिवारी

पलक तिवारी ने डेब्यू से पहले खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखा था। लेकिन वह अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली के कारण चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, अभिनव कोहली पर आरोप लगा था कि उन्होंने पलक तिवारी पर हाथ उठाया है, साथ ही बदतमीजी भी की है।

श्वेता तिवारी के एक्स-पति को जाना पड़ा था जेल
05 / 07

श्वेता तिवारी के एक्स-पति को जाना पड़ा था जेल

श्वेता तिवारी के पति पलक तिवारी को मामले को लेकर जेल तक जाना पड़ा था। उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया था। हालांकि बाद में अभिनव कोहली को जमानत मिल गई थी।

पलक तिवारी ने बताया था दुनिया को सच
06 / 07

पलक तिवारी ने बताया था दुनिया को सच

अभिनव कोहली के मामले को तूल पकड़ता देख पलक तिवारी ने खुद सोशल मीडिया पर सच बयां किया था। पलक तिवारी ने अपनी पोस्ट में बताया था कि उनके सौतेले पिता अभिनव कोहली ने न तो उनके साथ कभी शारीरिक हिंसा की है और न ही उन्हें गलत तरह से छुआ है। पलक ने बताया था कि अभिनव ने बस उनपर अनुचित और परेशान करने वाली टिप्पणियां की थीं।

पलक तिवारी ने बयां की थी तकलीफ
07 / 07

पलक तिवारी ने बयां की थी तकलीफ

पलक तिवारी ने अपनी पोस्ट में बताया था कि अभिनव कोहली द्वारा कहे गए शब्द ऐसे थे जिसके बारे में केवल वो और श्वेता तिवारी ही जानते हैं। पलक तिवारी ने कहा था, "कोई महिला जो जिंदगी के किसी दौर से गुजर रही है, उसे वो शब्द सुनकर शर्मिंदगी होगी और गुस्सा आएगा। शब्द जो किसी भी महिला की इज्जत उतार सकते हैं। शब्द जो आप किसी भी पुरुष से सुन सकते हैं, लेकिन पिता से नहीं।"

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited