सौतेले बाप की बदतमीजी देख निकल आए थे पलक तिवारी के आंसू? आखिर में सबके सामने आकर श्वेता की बेटी को बताना पड़ा सच

Palak Tiwari Controversy: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। पलक तिवारी का बीते दिन 24वां जन्मदिन था, जिसपर फैंस से लेकर सितारे तक पलक को खूब बधाइयां दे रहे थे। लेकिन बता दें कि पलक तिवारी की जिंदगी भी उतार-चढ़ाव से भरी रही है।

01 / 07
Share

जब विवादों में आ गई थीं पलक तिवारी

Palak Tiwari Controversy: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं। पलक तिवारी ने म्यूजिक वीडियोज के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बखूबी हाथ आजमाया है। पलक तिवारी का बीते दिन 24वां जन्मदिन था, जिसपर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें बधाइयां दीं। बता दें कि पलक तिवारी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं। पलक तिवारी को अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली के कारण सुर्खियों में आना पड़ा था। तो चलिए एक नजर डालते हैं पलक तिवारी से जुड़े इस किस्से पर-

02 / 07
Share

बॉलीवुड में हाथ आजमा चुकी हैं पलक तिवारी

श्वेता तिवारी ने जहां छोटे पर्दे पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी। वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में हाथ आजमाने में लगी है। पलक तिवारी ने 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

03 / 07
Share

म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रह चुकी हैं पलक तिवारी

पलक तिवारी ने बॉलीवुड फिल्मों से पहले म्यूजिक वीडियोज में भी हाथ आजमाया था। वह हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' गाने का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जिसने यू-ट्यूब पर धूम मचा दी थी।

04 / 07
Share

जब सौतेले पिता के कारण विवादों में घिरीं पलक तिवारी

पलक तिवारी ने डेब्यू से पहले खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखा था। लेकिन वह अपने सौतेले पिता अभिनव कोहली के कारण चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, अभिनव कोहली पर आरोप लगा था कि उन्होंने पलक तिवारी पर हाथ उठाया है, साथ ही बदतमीजी भी की है।

05 / 07
Share

श्वेता तिवारी के एक्स-पति को जाना पड़ा था जेल

श्वेता तिवारी के पति पलक तिवारी को मामले को लेकर जेल तक जाना पड़ा था। उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया था। हालांकि बाद में अभिनव कोहली को जमानत मिल गई थी।

06 / 07
Share

पलक तिवारी ने बताया था दुनिया को सच

अभिनव कोहली के मामले को तूल पकड़ता देख पलक तिवारी ने खुद सोशल मीडिया पर सच बयां किया था। पलक तिवारी ने अपनी पोस्ट में बताया था कि उनके सौतेले पिता अभिनव कोहली ने न तो उनके साथ कभी शारीरिक हिंसा की है और न ही उन्हें गलत तरह से छुआ है। पलक ने बताया था कि अभिनव ने बस उनपर अनुचित और परेशान करने वाली टिप्पणियां की थीं।

07 / 07
Share

पलक तिवारी ने बयां की थी तकलीफ

पलक तिवारी ने अपनी पोस्ट में बताया था कि अभिनव कोहली द्वारा कहे गए शब्द ऐसे थे जिसके बारे में केवल वो और श्वेता तिवारी ही जानते हैं। पलक तिवारी ने कहा था, "कोई महिला जो जिंदगी के किसी दौर से गुजर रही है, उसे वो शब्द सुनकर शर्मिंदगी होगी और गुस्सा आएगा। शब्द जो किसी भी महिला की इज्जत उतार सकते हैं। शब्द जो आप किसी भी पुरुष से सुन सकते हैं, लेकिन पिता से नहीं।"