Pandya Store से रातों-रात गायब होंगे ये कलकार, जनेरेशन लीप के चलते मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

स्टार प्लस के सीरियल पंड्या स्टोर में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। इसी के चलते मेकर्स ने कई सितारों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरससल सीरियल के टीआरपी के चलते ये फैसला किया गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको बताएंगे उन कलाकारों के बारे में जो शो को अलविदा कह चुके हैं।

पंड्या स्टोर से रातों-रात गायब होंगे ये कलकार जनेरेशन लीप के चलते मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
01 / 10

पंड्या स्टोर से रातों-रात गायब होंगे ये कलकार, जनेरेशन लीप के चलते मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

स्टार प्लस के सीरियल पंड्या स्टोर में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। इसी के चलते मेकर्स ने कई सितारों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरससल सीरियल के टीआरपी के चलते ये फैसला किया गया है। सीरियल में 7 साल का गैप आएगा। कहा जा रहा है की सभी बच्चे बड़े हो जाएंगे और कहानी इन्ही के इर्द-गिर्द घुमाई जाएगी। खबर के मुताबिक सीरियल के लीड कलाकार शाइनी दोषी के अलावा इस लिस्ट में कई किरदारों का नाम शामिल है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको बताएंगे उन कलाकारों के बारे में जो शो को अलविदा कह चुके हैं। और पढ़ें

शो आएगा 15 साल का लीप
02 / 10

शो आएगा 15 साल का लीप

हाल ही में मेकर्स ने नई कहानी के इस शो में 15 साल का लीप आएगा। लेकिन इस लीप के बाद शो के सारे स्टार्स इससे निकल जाएंगे। सिर्फ एक्ट्रेस कृतिका देसाई 'पांड्या स्टोर' का हिस्सा रहेंगी।

शाइनी दोषी
03 / 10

शाइनी दोषी

सीरियल की लीड एक्ट्रेस शाइनी दोषी भी शो से अलविदा लेने जा रही हैं। शाइनी धरा पांड्या का किरदार निभा रही थीं।

कंवर ढिल्लों
04 / 10

कंवर ढिल्लों

सीरियल में शिवा का किरदार निभा रहे कंवर ढिल्लों को भी मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी को लेकर कंवर ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

सिमरन बुधरूप
05 / 10

सिमरन बुधरूप

सीरियल में ऋषिता के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं सिमरन बुधरूप ने शो को छोड़ दिया है। खबर है कि सिमरन को कुछ नए प्रोजेक्ट भी मिले हैं।

अक्षय खरोदिया
06 / 10

अक्षय खरोदिया

सीरियल में देव का किरदार निभा रहे अक्षय खरोदिया ने सभी का दिल जीता, लेकिन एक्टर भी अब शो से बाहर हो गए हैं।

किंशुक महाजन
07 / 10

किंशुक महाजन

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर किंशुक महाजन भी शो को अलविदा कहने जा रहे हैं। सीरियल में वो गौतम पंड्या का किरदार निभा रहे थे।

एलिस कौशिक
08 / 10

एलिस कौशिक

टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक ने भी शो को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस का किरदार रावी सभी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है।

कृतिक देसाई
09 / 10

कृतिक देसाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सिर्फ कृतिक देसाई हैं जिन्हे रिप्लेस नहीं किया गया है साथ ही उनका किरदार लंबे समय के लिए बना रहेगा।

कहानी में आएगा ट्विस्ट
10 / 10

कहानी में आएगा ट्विस्ट

सीरियल में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की ऋषिता के जिद के आगे धरा और सुमन हार मान लेंगी और पंड्या निवास का बटवारां कर देंगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited