Pandya Store से रातों-रात गायब होंगे ये कलकार, जनेरेशन लीप के चलते मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

स्टार प्लस के सीरियल पंड्या स्टोर में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। इसी के चलते मेकर्स ने कई सितारों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरससल सीरियल के टीआरपी के चलते ये फैसला किया गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको बताएंगे उन कलाकारों के बारे में जो शो को अलविदा कह चुके हैं।

01 / 10
Share

पंड्या स्टोर से रातों-रात गायब होंगे ये कलकार, जनेरेशन लीप के चलते मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

स्टार प्लस के सीरियल पंड्या स्टोर में जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है। इसी के चलते मेकर्स ने कई सितारों को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरससल सीरियल के टीआरपी के चलते ये फैसला किया गया है। सीरियल में 7 साल का गैप आएगा। कहा जा रहा है की सभी बच्चे बड़े हो जाएंगे और कहानी इन्ही के इर्द-गिर्द घुमाई जाएगी। खबर के मुताबिक सीरियल के लीड कलाकार शाइनी दोषी के अलावा इस लिस्ट में कई किरदारों का नाम शामिल है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में आज हम आपको बताएंगे उन कलाकारों के बारे में जो शो को अलविदा कह चुके हैं।

02 / 10
Share

शो आएगा 15 साल का लीप

हाल ही में मेकर्स ने नई कहानी के इस शो में 15 साल का लीप आएगा। लेकिन इस लीप के बाद शो के सारे स्टार्स इससे निकल जाएंगे। सिर्फ एक्ट्रेस कृतिका देसाई 'पांड्या स्टोर' का हिस्सा रहेंगी।

03 / 10
Share

शाइनी दोषी

सीरियल की लीड एक्ट्रेस शाइनी दोषी भी शो से अलविदा लेने जा रही हैं। शाइनी धरा पांड्या का किरदार निभा रही थीं।

04 / 10
Share

कंवर ढिल्लों

सीरियल में शिवा का किरदार निभा रहे कंवर ढिल्लों को भी मेकर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी को लेकर कंवर ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी।

05 / 10
Share

सिमरन बुधरूप

सीरियल में ऋषिता के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं सिमरन बुधरूप ने शो को छोड़ दिया है। खबर है कि सिमरन को कुछ नए प्रोजेक्ट भी मिले हैं।

06 / 10
Share

अक्षय खरोदिया

सीरियल में देव का किरदार निभा रहे अक्षय खरोदिया ने सभी का दिल जीता, लेकिन एक्टर भी अब शो से बाहर हो गए हैं।

07 / 10
Share

किंशुक महाजन

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर किंशुक महाजन भी शो को अलविदा कहने जा रहे हैं। सीरियल में वो गौतम पंड्या का किरदार निभा रहे थे।

08 / 10
Share

एलिस कौशिक

टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक ने भी शो को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस का किरदार रावी सभी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है।

09 / 10
Share

कृतिक देसाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सिर्फ कृतिक देसाई हैं जिन्हे रिप्लेस नहीं किया गया है साथ ही उनका किरदार लंबे समय के लिए बना रहेगा।

10 / 10
Share

कहानी में आएगा ट्विस्ट

सीरियल में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा की ऋषिता के जिद के आगे धरा और सुमन हार मान लेंगी और पंड्या निवास का बटवारां कर देंगी।