Pankaj Udhas के अंतिम दर्शन में पहुंचे शंकर महादेवन सहित ये सितारे, नम आंखों से दी गजल सम्राट को श्रद्धांजलि

Shankar Mahadevan To These Stars Spotted At Pankaj Udhas Last Rites: गजल सम्राट कहे जाने वाले पंकज उधास ने बीते दिन 72 वर्ष की उम्र में इन दुनिया को अलविदा कह दिया। आज उनका अंतिम संस्कार होना है। ऐसे में उनके अंतिम दर्शन के लिए संगीत की दुनिया से जुड़े कई दिग्गज सितारे पहुंचे।

पंकज उदास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे
01 / 09

पंकज उदास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे

Shankar Mahadevan To These Stars Spotted At Pankaj Udhas Last Rites: मशहूर गजल गायक पंकज उदास का बीते दिन 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। पंकज उदास के निधन से न केवल संगीत की दुनिया बल्कि आम लोगों में भी शोक की लहर थी। पंकज उदास कई दिनों से पैनक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे। वहीं आज उनका अंतिम संस्कार होना है। पंकज उदास को अंतिम विदाई देने के लिए शंकर महादेवन सहित कई सितारे उनके घर पहुंचे हैं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं। और पढ़ें

रोती-बिलखती दिखीं पंकज उधास की बेटी
02 / 09

रोती-बिलखती दिखीं पंकज उधास की बेटी

पंकज उदास की बेटी रीवा उधास की आंखें नम नजर आईं। बता दें कि पंकज उदास अपनी बेटियों के लिए जान थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

शाम तक होगा पंकज उदास का अंतिम संस्कार
03 / 09

शाम तक होगा पंकज उदास का अंतिम संस्कार

पंकज उदास का अंतिम संस्कार आज शाम वर्ली श्मशान घाट में होगा। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच होगा। हालांकि उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं।

पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे शंकर महादेवन
04 / 09

पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे शंकर महादेवन

पंकज उधास को अंतिम विदाई देने के लिए संगीत की दुनिया के दिग्गज शंकर महादेवन भी उनके घर पहुंचे। उनके चेहरे पर मायूसी छाई नजर आई।

नम आंखों के साथ दिखे लोग
05 / 09

नम आंखों के साथ दिखे लोग

पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए आए लोगों की आंखें नम नजर आईं। बता दें कि उनके निधन की खबर सुनकर स्टार्स कही नहीं बल्कि आम लोग भी सदमे में हैं।

भाई संग पहुंचे जाकिर हुसैन
06 / 09

भाई संग पहुंचे जाकिर हुसैन

पंकज उधास को अंतिम विदाई देने के लिए तबला वादक जाकिर हुसैन भी अपने भाइयों के साथ पहुंचे।

26 फरवरी को ली थी आखिरी सांस
07 / 09

26 फरवरी को ली थी आखिरी सांस

पंकज उधास ने 25 फरवरी को आखिरी सांस ली थी। उनके परिवार ने बयान जारी कर बताया कि लंबे वक्त से बीमार होने के कारण पंकज उधास का निधन हो गया है।

आंखों में आंसू लिए रीवा उधास ने किये इंतजामात
08 / 09

आंखों में आंसू लिए रीवा उधास ने किये इंतजामात

पिता पंकज उधास के अंतिम संस्कार की तैयारियां उनकी लाडली बेटी रीवा ने आंखों में आंसू लेकर की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक जाहिर किया है।

पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं पंकज उधास
09 / 09

पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं पंकज उधास

बता दें कि पंकज उधास को साल 2006 में गजल की दुनिया में अहम योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited