Pankaj Udhas के अंतिम दर्शन में पहुंचे शंकर महादेवन सहित ये सितारे, नम आंखों से दी गजल सम्राट को श्रद्धांजलि

Shankar Mahadevan To These Stars Spotted At Pankaj Udhas Last Rites: गजल सम्राट कहे जाने वाले पंकज उधास ने बीते दिन 72 वर्ष की उम्र में इन दुनिया को अलविदा कह दिया। आज उनका अंतिम संस्कार होना है। ऐसे में उनके अंतिम दर्शन के लिए संगीत की दुनिया से जुड़े कई दिग्गज सितारे पहुंचे।

01 / 09
Share

पंकज उदास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सितारे

Shankar Mahadevan To These Stars Spotted At Pankaj Udhas Last Rites: मशहूर गजल गायक पंकज उदास का बीते दिन 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। पंकज उदास के निधन से न केवल संगीत की दुनिया बल्कि आम लोगों में भी शोक की लहर थी। पंकज उदास कई दिनों से पैनक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे थे। वहीं आज उनका अंतिम संस्कार होना है। पंकज उदास को अंतिम विदाई देने के लिए शंकर महादेवन सहित कई सितारे उनके घर पहुंचे हैं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

02 / 09
Share

रोती-बिलखती दिखीं पंकज उधास की बेटी

पंकज उदास की बेटी रीवा उधास की आंखें नम नजर आईं। बता दें कि पंकज उदास अपनी बेटियों के लिए जान थे। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

03 / 09
Share

शाम तक होगा पंकज उदास का अंतिम संस्कार

पंकज उदास का अंतिम संस्कार आज शाम वर्ली श्मशान घाट में होगा। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच होगा। हालांकि उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग उनके घर पहुंच रहे हैं।

04 / 09
Share

पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे शंकर महादेवन

पंकज उधास को अंतिम विदाई देने के लिए संगीत की दुनिया के दिग्गज शंकर महादेवन भी उनके घर पहुंचे। उनके चेहरे पर मायूसी छाई नजर आई।

05 / 09
Share

नम आंखों के साथ दिखे लोग

पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए आए लोगों की आंखें नम नजर आईं। बता दें कि उनके निधन की खबर सुनकर स्टार्स कही नहीं बल्कि आम लोग भी सदमे में हैं।

06 / 09
Share

भाई संग पहुंचे जाकिर हुसैन

पंकज उधास को अंतिम विदाई देने के लिए तबला वादक जाकिर हुसैन भी अपने भाइयों के साथ पहुंचे।

07 / 09
Share

26 फरवरी को ली थी आखिरी सांस

पंकज उधास ने 25 फरवरी को आखिरी सांस ली थी। उनके परिवार ने बयान जारी कर बताया कि लंबे वक्त से बीमार होने के कारण पंकज उधास का निधन हो गया है।

08 / 09
Share

आंखों में आंसू लिए रीवा उधास ने किये इंतजामात

पिता पंकज उधास के अंतिम संस्कार की तैयारियां उनकी लाडली बेटी रीवा ने आंखों में आंसू लेकर की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंकज उधास के निधन पर शोक जाहिर किया है।

09 / 09
Share

पद्मश्री से सम्मानित हो चुके हैं पंकज उधास

बता दें कि पंकज उधास को साल 2006 में गजल की दुनिया में अहम योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।