अनुपमा छोड़ते ही बदले इन सितारों के ग्रह-नक्षत्र , फर्श से पहुंचे अर्श पर अब करते हैं करोड़ों में बात
TV Actors Fortutne Change After Quitting Anupama: स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा से कई सितारों ने शो छोड़ा, ऐसे में कई लोगों की किस्मत चमकी तो कई लोगों की खराब हुई। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स के नया जो सीधा फर्श से अर्श तक पहुंचे।
Anupama छोड़ जीरो से हीरो बने ये स्टार्स, साइड एक्टर से बने लीड
TV Actors Fortutne Change After Quitting Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी ज्यादा कुछ देखने को मिल रहा है। सिर्फ यही नहीं सीरियल से कई किरदारों को नई पहचान मिली ऐसे में शो छोड़ने के बाद उन्हे नए शो ऑफर हुए। जिसके चलते कई एक्टर्स की चांदी चांदी हुई। आज टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन सितारों का नाम जो शो छोड़न के बाद जीरो से हीरो बने।
अनेरी वजानी (Aneri Vajani)
सीरियल अनुपमा में अनेरी ने अनुज क चोटी बहन मालविका बनी थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। लेकिन आज एक्ट्रेस टीवी सीरियल बाघिन से सभी का दिल जीत रही हैं।
आशीष मेहरोत्रा (Ashish Mehrotra)
हाल ही में अनुपमा के बिगड़ैल बेटे तोषु का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए आशीष मेहरोत्रा का नाम भी शामिल है। एक्टर ने सीरियल छोड़ने के बाद खतरों के खिलकी 14 में नजर आने वाले हैं।
सागर पारेख (Sagar Parekh)
एक्टर सागर पारेख ने शो में पारस को रिपलेस कर समर का किरदार निभाया था। लेकिन डांस दीवाने के चलते उन्होंने सीरियल को छोड़ दिया, हालांकि वह अब लीड किरदार में पंड्या स्टोर में नजर आ रहे हैं।
अधिक मेहता (Adhik Mehta)
कहानी में पाखी के पति अधिक के किरदार में एक्टर ने खूब वाह वाही बटोरी। ऐसे में कुछ दिन पहले खबर आई थी की एक्टर को सीरियल मिलके भी ना मिले रोल हाथ लगा है।
पारस कलनावत (Paras Kalnawat)
अनुपमा सीरियल से पारस कलनावत को घर-घर में पहचान मिली, लेकिन साइड रोल के चलते एक्टर ने शो छोड़ दिया था। इसके बाद एक्टर अब लीड रोल में सीरियल कुंडली भाग्य में राजवीर का किरदार निभा रहे हैं।
छवि पांडे (Chhavi Pandey)
एक्ट्रेस छवि पांडे ने अनुपमा में माया का किरदार निभाया था, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। सिर्फ यही नहीं उनको इस सीरियल के बाद कई शोज ऑफर हुए थे।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited