​इस आलीशान पैलेस में सात फेरे लेंगे परिणीति-राघव, शादी के मंडप से लेकर मेहंदी की तस्वीरें हुई वायरल​

​बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी नेता राघव चढ़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। यह दोनों इसी महीने 23 सितंबर को राजस्थान में आलीशान शादी करने वाले हैं परिणीति और राघव के फैंस बड़ी बेताबी से दोनों की शादी के बारे जानने के लिए बेताब हैं। आज हम आपको वह जगह दिखा रहे हैं जहां परी और राघव के दूसरे का हाथ थामने वाले हैं।

01 / 06
Share

परिणीति और राघव की शादी

​बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा 23 सितंबर को राजस्थान के सबसे आलीशान पैलेस थे लीला पैलेस में शादी करने वाले हैं यह जगह बेहद शाही है। हम आपको शादी के वेन्यू की सारी जानकारी देने वाले हैं। यहां देखें शादी के मंडप से लेकर खाने तक की सारी जगह।​

02 / 06
Share

लीला पैलेस में होगी शादी

परी और राघव उदयपुर के शाही महल लीला पैलेस में शादी करने वाले हैं. दोस्त और करीबी रिश्तेदारों के साथ शादी के सभी फंक्शन होंगे.

03 / 06
Share

​मेहेंदी

परिणिति और राघव लीला पैलेस में इस जगह मेहंदी का फंक्शन करेंगे.

04 / 06
Share

इस जगह लेंगे सात फेरे

परिणीति और राघव राजस्थान के उदयपुर में शाही शादी करने वाले हैं . वह लीला पैलेस में सात फेरे लेंगे.

05 / 06
Share

लेक के पास है पैलेस

लीला पैलेस पिचोला लेक के पास बना हुआ है. इसका व्यू बेहद कमाल का है.

06 / 06
Share

बेहद आलिशान है वेन्यू

परी और राघव की शादी बेहद आलिशान होने जा रही है. स्टार्स ने अपनी शादी के लिए बहुत बढ़िया वेन्यु चुना है.