हल्दी सेरेमनी में सातवें आसमान पर थी Parineeti Chopra की खुशी, सरेआम Raghav Chadha संग हुई थीं रोमांटिक
Parineeti Chopra Raghav Chadha Haldi Ceremony Photos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी से जुड़ी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा की खुशी देखने लायक रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-
हल्दी सेरेमनी में सातवें आसमान पर थी Parineeti Chopra की खुशी, सरेआम Raghav Chadha संग हुई थीं रोमांटिक
Parineeti Chopra Raghav Chadha Haldi Ceremony Photos: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीते 24 सितंबर को आप नेता राघव चड्ढा संग शादी रचाई थी। उनकी शादी काफी चर्चा में बनी रही। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में उदयपुर के आलीशान पैलेस में फेरे लिए थे। जहां पहले उनकी शादी से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें वायरल हुई थीं तो वहीं अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी से जुड़ी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा की खुशी देखने लायक रही। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर-और पढ़ें
पिंक आउटफिट में प्यारी लगीं परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा हल्दी सेरेमनी के खास मौके पर पिंक आउटफिट पहने दिखाई दीं जिसमें उनका खूबसूरत लुक देखने लायक रहा। वहीं राघव चड्ढा भी कुर्ते पजामे में बेहद डैशिंग लगे।
हल्दी सेरेमनी पर एक्साइटेड दिखीं परिणीति
परिणीति चोपड़ा की खुशी हल्दी सेरेमनी पर देखने लायक रही। यहां तक कि वह राघव चड्ढा संग भी खूब सारी मस्ती करती नजर आईं।
हल्दी से पहले राघव-परिणीति ने की पूजा
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने हल्दी लगने से पहले साथ में पूजा भी की थी। उनकी शादी की ये रस्में 23 सितंबर से ही शुरू हो गई थीं।
देखने लायक रही परिणीति चोपड़ा की खुशी
हल्दी सेरेमनी के दौरान परिणीति चोपड़ा की खुशी जहां सातवें आसमान पर रही। वहीं दूसरी ओर राघव चड्ढा शर्माते हुए नजर आए। उनकी तस्वीरें देख फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
परिणीति ने किया राघव को किस
परिणीति चोपड़ा हल्दी सेरेमनी में सबके सामने रोमांटिक भी हुईं। उन्होंने राघव चड्ढा को सबके सामने गाल पर किस भी किया। बता दें कि दोनों मंडप में भी एक-दूजे को किस कर बैठे थे।
तेजी से वायरल हो रही हैं फोटोज
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसे लेकर जहां कुछ यूजर्स दोनों की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ ट्रोल्स ने उन्हें जमकर ताने मारे और 'ओवरएक्टिंग की दुकान' कहा।
24 सितंबर को रचाई थी शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को शादी रचाई थी। उनकी शादी का थीम व्हाइट पर्ल रखा गया था। खास बात तो यह है कि अपनी बारात देख खुद परिणीति चोपड़ा शर्मा गई थीं और राघव से छुपने लगी थीं।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
ZIM vs AFG 2nd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
Vishal Mega Mart IPO GMP Today: अब तक फुल सब्सक्राइब नहीं हुआ विशाल मेगा मार्ट का IPO, फिर भी GMP चल रहा 22 रु
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म Don में Shah Rukh Khan संग काम करने पर कसा तंज? बोलीं- 'मेरे लिए को-एक्टर नहीं काम जरूरी..'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited