Parineeti Chopra ने राघव के 35वें बर्थडे पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर लुटाया प्यार, पति को दिया ये प्यारा निकनेम
Parineeti Chopra Showers Love On Raghav Chadha: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बाद पहली बार राघव के साथ उनका 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया।
Parineeti Chopra ने राघव के 35वें बर्थडे पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर लुटाया प्यार, पति को दिया ये प्यारा निकनेम
Parineeti Chopra Showers Love On Raghav Chadha: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण काफी चर्चा में बनी हुई हैं। परिणीति चोपड़ा ने बीते सितंबर में ही राघव चड्ढा के साथ उदयपुर में शादी रचाई थी, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे। वहीं आज परिणीति शादी के बाद पहली बार राघव के साथ उनका 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया। साथ ही पति को दिये निकनेम का भी खुलासा किया। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-
परिणीति ने राघव पर लुटाया ढेर सारा प्यार
परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के 35वें जन्मदिन पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया। उनकी जोड़ी देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।
राघव को इस नाम से पुकारती हैं परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में राघव चड्ढा के निक नेम का भी खुलासा किया। परिणीति प्यार से अपने पति को रागाई कहती हैं। उन्होंने बर्थडे पोस्ट में राघव को बेस्ट तोहफा भी बताया।
राघव को इस नाम से पुकारती हैं परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में राघव चड्ढा के निक नेम का भी खुलासा किया। परिणीति प्यार से अपने पति को रागाई कहती हैं। उन्होंने बर्थडे पोस्ट में राघव को बेस्ट तोहफा भी बताया।
परिणीति ने पोस्ट में किया राघव का शुक्रिया
परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के लिए पोस्ट में लिखा, "आप वो सबसे नायाब तोहफा हो जो भगवान ने मुझे दिया है मेरे रागाई। आपका दिमाग और बुद्धिमत्ता मुझे हैरान करती है। आपकी ईमानदारी, मूल्य और विश्वास मुझमें अच्छा इंसान बनने की चाह बनाता है। परिवार के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हर बार मुझे खुश करती है। आप इस दुनिया के सबसे अच्छे जेंटलमैन हो। आपका शांत मन ही मेरे लिए दवाई है। आज का दिन मेरा फेवरेट है, क्योंकि आज आपका जन्म हुआ था। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं पति। मुझे वापस चुनने के लिए बहुत शुक्रिया।"
24 सितंबर को हुई थी राघव-परिणीति की शादी
बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को हुई थी। दोनों ने मई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। परिणीति और राघव कॉलेज के वक्त से एक-दूजे को जानते हैं।
शादी के बाद पहली बार साथ दिवाली मनाएंगे राघव और परिणीति
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस बार शादी के बाद पहली बार दिवाली मनाने वाले हैं। ससुराल में पहली दिवाली के लिए परिणीति भी खूब एक्साइटेड हैं।
IND vs AUS चौथे टेस्ट में ऐसी होगी मेलबर्न की पिच
Dec 23, 2024
Stars Spotted Today: बेटी दुआ संग पैप्स से मिलने पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर, आराध्या के साथ घूमने निकलीं ऐश्वर्या
मां बनने के बाद फूलकर मटका जैसी हो गई थी ये एक्ट्रेस, अब दीपिका पादुकोण को भी पतली होने में लगेगी मेहनत
Ranveer-Deepika: बेटी दुआ को अकेले छोड़ कैमरे के सामने इश्क लड़ाते दिखे दीपिका-रणवीर, फैंस बोले- 'नजर ना लगे'
ये रोटी मानी जाती है सबसे फायदेमंद, वजन कम करने वालों के लिए है वरदान, पेट की समस्याओं में भी देगी आराम
हींग की खेती किसानों को बना देगी लखपति, ऐसे करें शुरुआत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited