Parineeti Chopra ने राघव के 35वें बर्थडे पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर लुटाया प्यार, पति को दिया ये प्यारा निकनेम

Parineeti Chopra Showers Love On Raghav Chadha: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा शादी के बाद पहली बार राघव के साथ उनका 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया।

01 / 07
Share

Parineeti Chopra ने राघव के 35वें बर्थडे पर रोमांटिक फोटोज शेयर कर लुटाया प्यार, पति को दिया ये प्यारा निकनेम​

Parineeti Chopra Showers Love On Raghav Chadha: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी के कारण काफी चर्चा में बनी हुई हैं। परिणीति चोपड़ा ने बीते सितंबर में ही राघव चड्ढा के साथ उदयपुर में शादी रचाई थी, जिसमें परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे। वहीं आज परिणीति शादी के बाद पहली बार राघव के साथ उनका 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया। साथ ही पति को दिये निकनेम का भी खुलासा किया। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

02 / 07
Share

परिणीति ने राघव पर लुटाया ढेर सारा प्यार

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के 35वें जन्मदिन पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया। उनकी जोड़ी देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।

03 / 07
Share

राघव को इस नाम से पुकारती हैं परिणीति

परिणीति चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में राघव चड्ढा के निक नेम का भी खुलासा किया। परिणीति प्यार से अपने पति को रागाई कहती हैं। उन्होंने बर्थडे पोस्ट में राघव को बेस्ट तोहफा भी बताया।

04 / 07
Share

राघव को इस नाम से पुकारती हैं परिणीति

परिणीति चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में राघव चड्ढा के निक नेम का भी खुलासा किया। परिणीति प्यार से अपने पति को रागाई कहती हैं। उन्होंने बर्थडे पोस्ट में राघव को बेस्ट तोहफा भी बताया।

05 / 07
Share

परिणीति ने पोस्ट में किया राघव का शुक्रिया

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा के लिए पोस्ट में लिखा, "आप वो सबसे नायाब तोहफा हो जो भगवान ने मुझे दिया है मेरे रागाई। आपका दिमाग और बुद्धिमत्ता मुझे हैरान करती है। आपकी ईमानदारी, मूल्य और विश्वास मुझमें अच्छा इंसान बनने की चाह बनाता है। परिवार के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हर बार मुझे खुश करती है। आप इस दुनिया के सबसे अच्छे जेंटलमैन हो। आपका शांत मन ही मेरे लिए दवाई है। आज का दिन मेरा फेवरेट है, क्योंकि आज आपका जन्म हुआ था। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं पति। मुझे वापस चुनने के लिए बहुत शुक्रिया।"

06 / 07
Share

24 सितंबर को हुई थी राघव-परिणीति की शादी

बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को हुई थी। दोनों ने मई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। परिणीति और राघव कॉलेज के वक्त से एक-दूजे को जानते हैं।

07 / 07
Share

शादी के बाद पहली बार साथ दिवाली मनाएंगे राघव और परिणीति

बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इस बार शादी के बाद पहली बार दिवाली मनाने वाले हैं। ससुराल में पहली दिवाली के लिए परिणीति भी खूब एक्साइटेड हैं।