सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor, पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर
करीना कपूर बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से है। एक्ट्रेस 44 साल की उम्र में ही 25 की लगती है। बेबो अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाती है। सभी एक्ट्रेस की एक्टिंग को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि करीना कपूर किस चीज की चोरी करना चाहती थी। वही करीना कपूर को सैफ की ज्यादा सोने की आदत पसंद नहीं है।

सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor, पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा करीना कपूर अपनी एक्टिंग और अपनी आदाओं से सभी को दीवाना बना देती है। करीना कपूर ने कम समय में ही बड़ा नाम कमा लिया है। एक्ट्रेस 44 साल की होने के बाद भी 24-25 की लगती है। एक्ट्रेस की तस्वीरें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी चीज थी जिसको पटौदी खानदान की बहू चोरी करना चाहती है। आइए जानते हैं विस्तार से।

44 में भी कमाल की लगती हैं बेबो
करीना कपूर खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। फैंस बेबो की अदाओं के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। करीना कपूर खान 44 साल की हो गई है, लेकिन अभी भी एक्ट्रेस केवल 25 की ही लगती हैं।

सैफ की कीमती चीज चोरी करना चाहती हैं बेबो
सोशल मीडिया पर करीना कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस करण जौहर को बोल रही है कि वो अपने पति की अलमारी से एक कीमती चीज की चोरी करना चाहती है। वही करीना कपूर को सैफ की ज्यादा सोने की आदत पसंद नहीं है।

सैफ की धोती लेना चाहती हैं करीना
बता दें बेबो अपनी पति सैफ अली खान की अलमारी से उनकी धोती चुराना चाहती हैं। सैफ का धोती कुर्ता का कलेक्शन करीना को काफी ज्यादा पसंद है। साथ ही एक्टर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। अंबानी गणेश उत्सव में भी एक्टर ने लाल कुर्ता और पंखा वाली धोती कैरी की थी जो काफी ज्यादा सुदंर थी।

सैफ के बच्चे भी पहनते हैं धोती
केवल एक्टर सैफ अली खान बस नहीं बल्कि उनके छोटे-छोटे बच्चे तैमूर और जेह भी कुर्ता और धोती कैरी करते है, जिसमें वो अच्छे लगते हैं।

करीना के पास है इतनी संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान की कुल संपत्ति लगभग 485 करोड़ रुपये है, जो फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेशों से आती है।

इन फिल्मों में नजर आएंगी बेबो
करीना कपूर हाल ही में 'सिंघम अगेन' में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने अवनि का रोल किया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही 'वीरे दी वेडिंग 2', 'तख्त' , गोलमाल-5', शाहरुख खान की फिल्म 'सैल्यूट'।

शायद ही मिले बाघों को करीब से देखने का इतना अच्छा मौका, भारत में हैं ये 5 जगहें

22 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड

घरवालों ने ही चुरा लिया सुख-चैन, अमाल मलिक से पहले बॉबी देओल ने भी साले संग लड़ी घरेलू लड़ाई

IQ TEST: किस धाम से चिपककर बैठे हैं राम, ढूंढने वाला कहलाएगा सच्चा रामभक्त

57 साल के अक्षय कुमार इस पीले फल को बताते हैं सेहत के लिए वरदान, खाकर दिखते हैं इतने फिट और यंग

Cash Discovery Row: SC कॉलेजियम ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के खिलाफ शुरू की जांच, तबादले पर उठ रहे सवाल

KVS Balvatika Admission: कितनी है केंद्रीय विद्यालय बालवाटिका की फीस, जानें कैसे मिलता है दाखिला

टी20 में वापसी के इरादे से आईपीएल को यादगार बनाने के फिराक में यशस्वी जायसवाल

हम कोई कूड़ादान नहीं- जिस जज के घर पर मिला था भारी मात्रा में कैश, उनके इलाहाबाद ट्रांसफर से भड़का हाईकोर्ट बार एसोसिएशन

Education News Today: दिल्ली के निजी स्कूलों में दाखिले के लिए पहले 'ड्रॉ' में जानें किन बच्चों का किया गया चयन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited