होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor, पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर

करीना कपूर बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से है। एक्ट्रेस 44 साल की उम्र में ही 25 की लगती है। बेबो अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाती है। सभी एक्ट्रेस की एक्टिंग को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि करीना कपूर किस चीज की चोरी करना चाहती थी। वही करीना कपूर को सैफ की ज्यादा सोने की आदत पसंद नहीं है।

सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर
01 / 07
Share

सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor, पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा करीना कपूर अपनी एक्टिंग और अपनी आदाओं से सभी को दीवाना बना देती है। करीना कपूर ने कम समय में ही बड़ा नाम कमा लिया है। एक्ट्रेस 44 साल की होने के बाद भी 24-25 की लगती है। एक्ट्रेस की तस्वीरें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी चीज थी जिसको पटौदी खानदान की बहू चोरी करना चाहती है। आइए जानते हैं विस्तार से।

44 में भी कमाल की लगती हैं बेबो 44 में भी कमाल की लगती हैं बेबो
02 / 07
Share

44 में भी कमाल की लगती हैं बेबो

करीना कपूर खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। फैंस बेबो की अदाओं के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। करीना कपूर खान 44 साल की हो गई है, लेकिन अभी भी एक्ट्रेस केवल 25 की ही लगती हैं।

03 / 07
Share

सैफ की कीमती चीज चोरी करना चाहती हैं बेबो

सोशल मीडिया पर करीना कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस करण जौहर को बोल रही है कि वो अपने पति की अलमारी से एक कीमती चीज की चोरी करना चाहती है। वही करीना कपूर को सैफ की ज्यादा सोने की आदत पसंद नहीं है।

04 / 07
Share

सैफ की धोती लेना चाहती हैं करीना

बता दें बेबो अपनी पति सैफ अली खान की अलमारी से उनकी धोती चुराना चाहती हैं। सैफ का धोती कुर्ता का कलेक्शन करीना को काफी ज्यादा पसंद है। साथ ही एक्टर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। अंबानी गणेश उत्सव में भी एक्टर ने लाल कुर्ता और पंखा वाली धोती कैरी की थी जो काफी ज्यादा सुदंर थी।

05 / 07
Share

सैफ के बच्चे भी पहनते हैं धोती

केवल एक्टर सैफ अली खान बस नहीं बल्कि उनके छोटे-छोटे बच्चे तैमूर और जेह भी कुर्ता और धोती कैरी करते है, जिसमें वो अच्छे लगते हैं।

06 / 07
Share

करीना के पास है इतनी संपत्ति

रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान की कुल संपत्ति लगभग 485 करोड़ रुपये है, जो फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेशों से आती है।

07 / 07
Share

इन फिल्मों में नजर आएंगी बेबो

करीना कपूर हाल ही में 'सिंघम अगेन' में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने अवनि का रोल किया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही 'वीरे दी वेडिंग 2', 'तख्त' , गोलमाल-5', शाहरुख खान की फिल्म 'सैल्यूट'।