सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor, पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर
करीना कपूर बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस में से है। एक्ट्रेस 44 साल की उम्र में ही 25 की लगती है। बेबो अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बनाती है। सभी एक्ट्रेस की एक्टिंग को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि करीना कपूर किस चीज की चोरी करना चाहती थी। वही करीना कपूर को सैफ की ज्यादा सोने की आदत पसंद नहीं है।


सैफ अली खान की इस चीज को चुराना चाहती हैं Kareena Kapoor, पटौदी खानदान की बहू होकर भी गड़ाई है नजर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा करीना कपूर अपनी एक्टिंग और अपनी आदाओं से सभी को दीवाना बना देती है। करीना कपूर ने कम समय में ही बड़ा नाम कमा लिया है। एक्ट्रेस 44 साल की होने के बाद भी 24-25 की लगती है। एक्ट्रेस की तस्वीरें देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन सी चीज थी जिसको पटौदी खानदान की बहू चोरी करना चाहती है। आइए जानते हैं विस्तार से।


44 में भी कमाल की लगती हैं बेबो
करीना कपूर खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है। फैंस बेबो की अदाओं के साथ-साथ उनकी एक्टिंग को भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। करीना कपूर खान 44 साल की हो गई है, लेकिन अभी भी एक्ट्रेस केवल 25 की ही लगती हैं।
सैफ की कीमती चीज चोरी करना चाहती हैं बेबो
सोशल मीडिया पर करीना कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस करण जौहर को बोल रही है कि वो अपने पति की अलमारी से एक कीमती चीज की चोरी करना चाहती है। वही करीना कपूर को सैफ की ज्यादा सोने की आदत पसंद नहीं है।
सैफ की धोती लेना चाहती हैं करीना
बता दें बेबो अपनी पति सैफ अली खान की अलमारी से उनकी धोती चुराना चाहती हैं। सैफ का धोती कुर्ता का कलेक्शन करीना को काफी ज्यादा पसंद है। साथ ही एक्टर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। अंबानी गणेश उत्सव में भी एक्टर ने लाल कुर्ता और पंखा वाली धोती कैरी की थी जो काफी ज्यादा सुदंर थी।
सैफ के बच्चे भी पहनते हैं धोती
केवल एक्टर सैफ अली खान बस नहीं बल्कि उनके छोटे-छोटे बच्चे तैमूर और जेह भी कुर्ता और धोती कैरी करते है, जिसमें वो अच्छे लगते हैं।
करीना के पास है इतनी संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान की कुल संपत्ति लगभग 485 करोड़ रुपये है, जो फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेशों से आती है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी बेबो
करीना कपूर हाल ही में 'सिंघम अगेन' में नजर आई थी, जिसमें उन्होंने अवनि का रोल किया था। अब एक्ट्रेस जल्द ही 'वीरे दी वेडिंग 2', 'तख्त' , गोलमाल-5', शाहरुख खान की फिल्म 'सैल्यूट'।
Fashion Flashback: ऐसे ऐसे भड़कीले कपड़ों में दुल्हन बनीं प्रियंका चोपड़ा, किलो भर मेकअप थोपने के बाद भी उड़ा था मजाक, लुक देख निक जीजू भी रहे होंगे दंग
मुंबई इंडियंस ने IPL में ये क्या किया, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई नहीं तोड़ पाएगा
बालों से जान सकते हैं अपनी सेहत का हाल, शरीर में इन समस्याओं का देते हैं संकेत, न करें नजरअंदाज
शादीशुदा मिथुन पर मक्खन की तरह पिंघल गई थी श्रीदेवी की नियत, पहली पत्नी ने दी ऐसी धमकी की अक्ल आ गई थी ठिकाने
पूरी तरह से नहीं किया गया है एक्सप्लोर, आप ही कर आएं इन 5 अनोखे देशों की यात्रा
जैकलीन फर्नांडीस की मां ICU में भर्ती, एक्ट्रेस आनन-फानन में पहुंची अस्पताल
स्तब्ध और टूट गए हैं...तोड़फोड़ के बाद हैबिटेट स्टूडियो ने बयां किया दर्द; यहीं हुआ था 'इंडिया गॉट लेटेंट' भी शूट
Delhi Anganwadi News: दिल्ली के आंगनवाड़ी बनेंगे एडवांड, फ्री में मिलेगी क्रेच सेवा, महिला कर्मचारियों की होगी भर्ती
'डबल इंजन सरकार के दम पर 8 साल में यूपी के किसान हुए मालामाल, कृषि विकास दर ने मारी छलांग'
मन्नारा चोपड़ा ने एयरपोर्ट पर मचाया हंगामा, फ्लाइट न चढ़ने देने पर आगबबूला हुई 'जिद' हसीना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited