Pawan Kalyan Qualification: कितने पढ़े-लिखे है पवन कल्याण? इतनी दौलत के मालिक हैं एक्टर
पवन कल्याण ने लोकसभा चुनावों में अपनी पहचान बनाई है और यहां तक कि पीएम मोदी भी उनके प्रशंसक बन गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पवन कल्याण आंध्र प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं। आइए आज हम जानते हैं कि पवन कल्याण कितने पढ़े-लिखे हैं और एक्टर कितने दौलत के मालिक हैं।
Pawan Kalyan Qualification: कितने पढ़े-लिखे है पवन कल्याण?
साउथ के लोकप्रिय स्टार कोनिदेला कल्याण बाबू उर्फ कोनिदेला पवन कल्याण इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस उनकी एक-एक खबर जानिए के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में पवन कल्याण ने लोकसभा चुनावों में अपनी पहचान बनाई है और यहां तक कि पीएम मोदी भी उनके प्रशंसक बन गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पवन कल्याण आंध्र प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं। आइए आज हम जानते हैं कि पवन कल्याण कितने पढ़े-लिखे हैं और एक्टर कितने दौलत के मालिक हैं।
इस स्कूल से पूरी की पढ़ाई
पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है।
कॉलेज नहीं गए एक्टर
पवन कल्याण ने सिर्फ हाईस्कूल तक ही पढ़ाई की है। हालांकि, वो कभी कॉलेज नहीं गए, उन्होंने सिर्फ हाईस्कूल तक ही पढ़ाई की है।
कराटे में भी स्टार
पवन कल्याण सिर्फ राजनीति और एक्टिंग में ही स्टार नहीं हैं, बल्कि पवन कल्याण कराटे में भी स्टार हैं। बता दें उनते पास कराटे में ब्लैक बेल्ट है।
एक्टर की संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार जनसेना के संस्थापक और अभिनेता पवन कल्याण के पास 164.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है, पिछले चार सालों में उनकी आय लगभग 60 करोड़ रुपये रही है।
बच्चों की इतनी संपत्ति
चुनाव अधिकारियों के पास दाखिल हलफनामे के अनुसार, अभिनेता-राजनेता पर 65.77 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं। पवन के परिवार में उनके चार आश्रित बच्चे शामिल हैं, जिनके पास ₹46.17 करोड़ की मूवेबल एसेट्स और 118.36 करोड़ की इमूवेबल एसेट्स हैं।
11 वाहन के मालिक हैं पवन
पवन कल्याण के पास 11 वाहन हैं, जिनमें एक हार्ले डेविडसन बाइक और रेंज रोवर शामिल है, जिनकी कीमत 14 करोड़ रुपये से अधिक है।
पवन की आने वाली फिल्में
पवन ने ‘गब्बर सिंह’, ‘वकील साब’, ‘बालू’, ‘सुस्वागतम’ और ‘पुली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पवन कल्याण की अपकमिगं फिल्म ओजी- ओरिजिनल गैंगस्टर हैं। वह पीएसपीके 29 और हरी हरा वीरा मल्लू में भी नजर आने वाले हैं।
क्या है W/L बोर्ड का रहस्य, इसे देखते ही क्यों सीटी बजाने लगती है ट्रेन
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के पांच अनोखे बाबा, किसी ने सिर पर उगाया अनाज तो किसी ने धारण किया 45 किलो वजनी रुद्राक्ष
किस देश का है सबसे पावरफुल पासपोर्ट, भारत या पाकिस्तान कौन कितना है आगे
दो सरकारी नौकरी छोड़कर बनीं SDM, नेहा 3 बार PCS पास
रॉकस्टार से लेकर तमाशा तक, घूमने पर हो जाओगे मजबूर, रणबीर कपूर का है जादू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited