​Pawan Kalyan Oath Taking Ceremony: स्टेज पर छूए बड़े भाई चिरंजीवी के पांव, पवन कल्याण के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचें ये स्टार्स​

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने आज आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ग्रहण की है। आज इस शपथ ग्रहण समारोह में कई सुपरस्टार नजर आए। भतीजे रामचरण से लेकर बड़े भाई चिरंजीवी ने पवन को बधाई दी। आइए आपको दिखाते हैं इसकी कुछ झलक

Updated Jun 12, 2024 | 01:36 PM IST

01 / 00

पवन बने आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने आज आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ली है। आज पूरे आंध्रप्रदेश में खुशी का माहौल है। वहीं पवन कल्याण की इस खुशी के दिन पर पुरा परिवार उसके साथ नजर आया। इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा पवन के बड़े भाई चिरंजीवी सुपरस्टार रजनीकांत और कई स्टार्स नजर आए। यहाँ देखें लेटेस्ट तस्वीरें।

02 / 00

छूए बड़े भाई के पैर

पवन कल्याण अपने बड़े भाई चिरंजीवी की दिल से इज्जत करते हैं। दोनों भाई एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं । आज शपथ लेने के बाद पवन ने सबसे पहले भाई के पैर छूए और फिर भाई ने उन्हें गले लगा लिया।

03 / 00

​संभल नहीं रही भीड़

आंध्रप्रदेश में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें भारी संख्या में लोग नजर आए। तस्वीरों में देख सकते हैं कि भारी संख्या में लोग आए हुए हैं। दक्षिण भारत में पवन कल्याण के लाखों चाहने वाले हैं ।

04 / 00

भावुक हुए पवन

पवन कल्याण ने काफी समय से राजनीति में अपना परचम लहराने की कोशिश कर रहे हैं । आखिर में पवन ने भारी जीत हासिल की है, आज वह आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं । आज वह शपथ लेते हुए भावुक हो गए।

05 / 00

डिप्टी सीएम बने पवन

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने आज आंध्रप्रदेश की डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ली है। लंबा राजनीतिक सफर और दो बार हार के बाद आज जनता के राजा बन गए हैं। उन्होंने पिथामपुरा से चुनाव लड़ा और भारी जीत हासिल की। आज उनके साथ-साथ उनके फैंस भी बेहद खुश हैं।

06 / 00

पीएम भी हुए शामिल

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उन्होंने पवन कल्याण को आशीर्वाद दिया और जीत की बधाई दी। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।

07 / 00

रजनीकांत भी आए नजर

शपथ ग्रहण समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत भी नजर आए। उन्हें स्टेज पर चिरंजीवी के साथ देखा जा सकता है। इसी के साथ साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण भी इसका हिस्सा थे।

08 / 00

राम चरण

चाचा की जीत की खुशी में राम चरण भी इस समारोह में नजर आए। रामचरण नाराब्राह्मणी गरु के साथ बैठे दिखाई दिए। दोनों आपस में बात कर रहे थे।