पवन कल्याण के दूसरे तलाक की वजह थे उनके खुद के भाई? रेनु देसाई ने इस कारण लिया था ये फैसला
पवन कल्याण ने 175 सीटों वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा में जनसेना ने 21 सीटों पर जीत हासिल की है। कल्याण पीथपुरम सीट से विजयी हुए। वही पवन कल्याण अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहते हैं। पवन कल्याण ने तीन-तीन शादी की थी। आइए जानते हैं उनकी दूसरी शादी में तलाक किस कारण हुआ।
पवन कल्याण के दूसरे तलाक की वजह थे उनके खुद के भाई?
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। आए दिन उनको लेकर कुछ ना कुछ अपडेट आ रही है। पवन कल्याण ने 175 सीटों वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा में जनसेना ने 21 सीटों पर जीत हासिल की है। कल्याण पीथपुरम सीट से विजयी हुए। वही पवन कल्याण अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहते हैं। पवन कल्याण ने तीन-तीन शादी की थी। आइए जानते हैं उनकी शादी में तलाक किस कारण हुआ।
बिना शादी के पैरेंट्स
पहली पत्नी नंदिनी से बिना तलाक लिए पवन कल्याण एक्ट्रेस रेनू देसाई के साथ लिव-इन में रहने लगे। हद तो तब पार हुई थी जब कपल बिना शादी के पैरेंट्स बन गए थे। ये बात सुनकर पहली पत्नी से तलाक के लिए अर्जी डाल दी थी। 2004 में रेनू और पवन एक बेटे के माता-पिता बने थे, लेकिन पहली पत्नी से उनका तलाक उस समय नहीं हुआ था।
पवन और रेनु की शादी
2008 में पवन को अपनी पहली पत्नी नंदिनी से तलाक मिल गया था। तब तक उनका बेटा 4 साल का हो गया था। फिर अगले साल ही पवन और रेनु ने शादी कर ली थी। शादी होने के बाद फिर पवन की रेनू से एक बेटी हुई।
2012 में ये रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हुआ
पवन की ये शादी भी सफल नहीं हुई और 2012 में ये रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया।
पारिवारिक मुद्दों के कारण रिश्ता खराब
रिपोर्ट के अनुसार रेनू और पवन के बीच सब ठीक था मगर फिर पारिवारिक मुद्दों ने दोनों के रिश्ते खराब कर दिए।
भाई था कारण?
ऐसा कहा जाता है कि एक्टर अपने भाई की आर्थिक मदद कर रहे थे और रेनू इस बात से नाराज थीं। उन्हें लगा कि कहीं पवन अपने भाई पर ही सब न लुटा दें। वो नाराज होकर मायके चली गईं और साल 2012 में उनका तलाक हो गया।
रशियन मॉडल और एक्ट्रेस अन्ना लेजनेवा
तलाक के बाद पवन कल्याण की मुलाकात रशियन मॉडल और एक्ट्रेस अन्ना लेजनेवा से हुई। दोनों फिल्म के सेट पर मिलें और साथ में शूटिंग के दौरान ही दोनों करीब आ गए और तलाक के एक साल बाद साल 2013 में पवन ने अन्ना से शादी कर ली। अभी तक अन्ना लेजनेवा और पवन कल्याण खुशी-खुशी साथ है।
रेनू इन फिल्मों में आईं नजर
रेनू 'बद्री' और 'जॉनी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, उन्होंने अपनी शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। करीब 18 साल बाद वह टॉलीवुड में वापसी की थी। वह हाल ही में रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' में वह एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका की भूमिका में नजर आईं थी।
पवन की फिल्में
पवन ‘गब्बर सिंह’, ‘वकील साब’, ‘बालू’, ‘सुस्वागतम’ और ‘पुली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पवन कल्याण की अपकमिगं फिल्म ओजी- ओरिजिनल गैंगस्टर हैं। वह पीएसपीके 29 और हरी हरा वीरा मल्लू में नजर आएंगे।
IPL 2025 में CSK की ताकत बनेंगे ये अनकैप्ड खिलाड़ी
Jan 10, 2025
रॉकस्टार से लेकर तमाशा तक, घूमने पर हो जाओगे मजबूर, रणबीर कपूर का है जादू
TMKOC से दामन छूटते ही ऐसी गुजर रही है इन 8 सितारों की जिंदगी, गुरुचरण सिंह का तो दाना-पानी भी हुआ बंद
मम्मी रवीना की अलमारी से ये चीजें चुराती हैं राशा थड़ानी, इन हसीनाओं की भी रहती है मां की वॉर्डरोब पर नजर
Anupamaa 7 Maha Twist: प्रेम और राही के प्यार पर मुहर लगाएगी अनुपमा, ठेंगा मिलते ही माही खेलेगी घटिया खेल
सिर्फ इतना होगा खर्चा, एकसाथ घूम लो प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या, तुरंत करो फोन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited