पवन कल्याण की दूसरी पत्नी रेनू देसाई कहां है? जो बिना शादी किए ही बन गई थी मां!

पवन की अपनी दूसरी पत्नी रेनू देसाई को तलाक देकर रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली थी। इनकी मुलाकात फिल्म तीन मार के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। इस कपल ने 2017 में पहले बच्चे का स्वागत किया था। आइए जानते हैं कि पवन की दूसरी पत्नी रेनू देसाई कौन थी और अभी वो कहां हैं।

रेनू देसाई बिना शादी किए ही बन गई थी मां
01 / 08

रेनू देसाई बिना शादी किए ही बन गई थी मां!

साउथ के लोकप्रिय स्टार कोनिदेला कल्याण बाबू उर्फ कोनिदेला पवन कल्याण ने हाल ही में लोकसभा चुनावों में अपनी पहचान बनाई है और यहां तक कि पीएम मोदी भी उनके प्रशंसक बन गए हैं। मेगास्टार चिरंजीवी के भाई पवन प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। पवन की अपनी दूसरी पत्नी रेनू देसाई को तलाक देकर रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली थी। इनकी मुलाकात फिल्म तीन मार के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। इस कपल ने 2017 में पहले बच्चे का स्वागत किया था। आइए जानते हैं कि पवन की दूसरी पत्नी रेनू देसाई कौन थी और अभी वो कहां हैं।और पढ़ें

10 साल बड़े थे पहली पत्नी से
02 / 08

10 साल बड़े थे पहली पत्नी से

पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 में नंदिनी से की थी। उनकी ये शादी अरेंज मैरिज थी। इस दौरान नंदिनी केवल 19 साल की थी और पवन उनसे 10 साल बड़े थे। कुछ साल बाद दोनों में दूरी आने लगी।

बिना शादी किए बने थे पिता
03 / 08

बिना शादी किए बने थे पिता

पहली पत्नी से बिना तलाक लिए पवन एक्ट्रेस रेनू देसाई के साथ लिव-इन में रहने लगे। वहीं 2004 में रेनू और पवन एक बेटे के पैरेंट्स बने थे,लेकिन पहली पत्नी से उनका तलाक नहीं हुआ था।

शादी के बाद एक बेटी का जन्म
04 / 08

शादी के बाद एक बेटी का जन्म

2008 में पवन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिए थे, उन्होंने फिर 2009 में रेनू देसाई शादी की। शादी होने से पहले और शादी करने के बाद फिर पवन की रेनू से एक बेटी हुई।

2012 में हुआ तलाक
05 / 08

2012 में हुआ तलाक

पवन की ये शादी भी सफल नहीं हुई और 2012 में ये रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया।

इन फिल्मों में आईं थी नजर
06 / 08

इन फिल्मों में आईं थी नजर

रेनू 'बद्री' और 'जॉनी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, उन्होंने अपनी शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। करीब 18 साल बाद वह टॉलीवुड में वापसी की थी। वह हाल ही में रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' में वह एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका की भूमिका में नजर आईं थी।

एनिमल लवर हैं रेनू
07 / 08

एनिमल लवर हैं रेनू

रेनू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वह अक्सर अपने बच्चों और अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं हाल ही में उन्होंने एक गौशाला का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लगता है कि वह एनिमल लवर हैं

पवन कल्याण की आने वाली फिल्में
08 / 08

पवन कल्याण की आने वाली फिल्में

पवन ने ‘गब्बर सिंह’, ‘वकील साब’, ‘बालू’, ‘सुस्वागतम’ और ‘पुली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पवन कल्याण की अपकमिगं फिल्म ओजी- ओरिजिनल गैंगस्टर हैं। वह पीएसपीके 29 और हरी हरा वीरा मल्लू, उस्ताद भगत सिंह में भी नजर आने वाले है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited