पवन कल्याण की दूसरी पत्नी रेनू देसाई कहां है? जो बिना शादी किए ही बन गई थी मां!

पवन की अपनी दूसरी पत्नी रेनू देसाई को तलाक देकर रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली थी। इनकी मुलाकात फिल्म तीन मार के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। इस कपल ने 2017 में पहले बच्चे का स्वागत किया था। आइए जानते हैं कि पवन की दूसरी पत्नी रेनू देसाई कौन थी और अभी वो कहां हैं।

01 / 08
Share

रेनू देसाई बिना शादी किए ही बन गई थी मां!

साउथ के लोकप्रिय स्टार कोनिदेला कल्याण बाबू उर्फ कोनिदेला पवन कल्याण ने हाल ही में लोकसभा चुनावों में अपनी पहचान बनाई है और यहां तक कि पीएम मोदी भी उनके प्रशंसक बन गए हैं। मेगास्टार चिरंजीवी के भाई पवन प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। पवन की अपनी दूसरी पत्नी रेनू देसाई को तलाक देकर रूसी मॉडल अन्ना लेजनेवा से शादी कर ली थी। इनकी मुलाकात फिल्म तीन मार के दौरान हुई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। इस कपल ने 2017 में पहले बच्चे का स्वागत किया था। आइए जानते हैं कि पवन की दूसरी पत्नी रेनू देसाई कौन थी और अभी वो कहां हैं।

02 / 08
Share

10 साल बड़े थे पहली पत्नी से

पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 में नंदिनी से की थी। उनकी ये शादी अरेंज मैरिज थी। इस दौरान नंदिनी केवल 19 साल की थी और पवन उनसे 10 साल बड़े थे। कुछ साल बाद दोनों में दूरी आने लगी।

03 / 08
Share

बिना शादी किए बने थे पिता

पहली पत्नी से बिना तलाक लिए पवन एक्ट्रेस रेनू देसाई के साथ लिव-इन में रहने लगे। वहीं 2004 में रेनू और पवन एक बेटे के पैरेंट्स बने थे,लेकिन पहली पत्नी से उनका तलाक नहीं हुआ था।

04 / 08
Share

शादी के बाद एक बेटी का जन्म

2008 में पवन ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिए थे, उन्होंने फिर 2009 में रेनू देसाई शादी की। शादी होने से पहले और शादी करने के बाद फिर पवन की रेनू से एक बेटी हुई।

05 / 08
Share

2012 में हुआ तलाक

पवन की ये शादी भी सफल नहीं हुई और 2012 में ये रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया।

06 / 08
Share

इन फिल्मों में आईं थी नजर

रेनू 'बद्री' और 'जॉनी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, उन्होंने अपनी शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। करीब 18 साल बाद वह टॉलीवुड में वापसी की थी। वह हाल ही में रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' में वह एक भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका की भूमिका में नजर आईं थी।

07 / 08
Share

एनिमल लवर हैं रेनू

रेनू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वह अक्सर अपने बच्चों और अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं हाल ही में उन्होंने एक गौशाला का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लगता है कि वह एनिमल लवर हैं

08 / 08
Share

पवन कल्याण की आने वाली फिल्में

पवन ने ‘गब्बर सिंह’, ‘वकील साब’, ‘बालू’, ‘सुस्वागतम’ और ‘पुली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पवन कल्याण की अपकमिगं फिल्म ओजी- ओरिजिनल गैंगस्टर हैं। वह पीएसपीके 29 और हरी हरा वीरा मल्लू, उस्ताद भगत सिंह में भी नजर आने वाले है।

लेटेस्ट फोटोज़