पवन कल्याण की तरह इन साउथ स्टार्स ने भी लिए दो बार फेरे, पहली शादी में नहीं बसा पाए अपना घर

पवन कल्याण से लेकर कमल हासन तक साउथ के इन सितारों ने एक से ज्यादा बाद शादी की है। इन सितारों का घर पहली शादी में नहीं बस सका जिसके बाद इन्होंने दूसरे जीवन साथी का हाथ थामा। । आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स

इन सितारों ने की एक से ज्यादा शादियां
01 / 08

इन सितारों ने की एक से ज्यादा शादियां

पिछले कुछ दिनों से पवन कल्याण के फैंस के बीच उनकी तीन शादियां चर्चा में बनी हुई हैं। पवन कल्याण की एक दो शादियां सफल नहीं हुई। आपको बता दें कि साउथ के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की हैं। इस लिस्ट में कमल हासन से लेकर एनटी रामा राव का नाम शामिल है।

पवन कल्याण
02 / 08

पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के नए डिप्टी सीएम पवन कल्याण की शादी इन दिनों चर्चा में है। बता दें कि साउथ अभिनेता पवन ने एक दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं।

कमल हासन  Kamal Haasan
03 / 08

कमल हासन ( Kamal Haasan)

कमल हासन ने वाणी गणपति से शादी की थी। 10 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया। उसके बाद वह अभिनेत्री सारिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। उन्होंने अपनी बेटियों श्रुति और अक्षरा हासन का बिना शादी के स्वागत किया। सामाजिक दबाव के कारण, इस जोड़े ने 1988 में शादी कर ली। लेकिन रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और सारिका ने 2002 में तलाक ले लिया। और पढ़ें

प्रकाश राज
04 / 08

प्रकाश राज

फिल्मों में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए मशहूर प्रकाश राज ने पहले ललिता कुमारी से शादी की थी। 2009 में दोनों अलग हो गए और उनकी दो बेटियाँ हैं। इसके बाद अभिनेता ने अगस्त 2010 में पोनी वर्मा से शादी की और अब वे अपने बेटे वेदांत के माता-पिता हैं।

जेमिनी गणेशन
05 / 08

जेमिनी गणेशन

अभिनेत्री रेखा के पिता और अपने जमाने के सबसे हैंडसम हीरो जेमिनी ने तीन शादियां की। उनकी पहली शादी बचपन में हुई वहीं दूसरी शादी रेखा की मां सावित्री से की और तीसरी शादी 78 की उम्र में की थी।

नागार्जुन
06 / 08

नागार्जुन

नागार्जुन की पहली शादी छह साल बाद असफल हो गई। उन्होंने 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी की, लेकिन उनका रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला और 1990 में दोनों का तलाक हो गया। 1992 में, अभिनेता ने अमला अक्किनेनी से शादी की।

एनटी रामा राव
07 / 08

एनटी रामा राव

नेता और अभिनेता एनटी रामा राव ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने 1943 में की थी जिससे उन्हें 8 बच्चे हैं। इसके बाद जब उनकी पहली पत्नी का देहांत हो गया तब उन्होंने 70 की उम्र में दूसरी शादी की थी।

राधिका सार्थकुमार
08 / 08

राधिका सार्थकुमार

तमिल टीवी अभिनेत्री राधिका ने एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की थी। राधिका की निजी जिंदगी विवादों में घिरी रही।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited