पवन कल्याण की तरह इन साउथ स्टार्स ने भी लिए दो बार फेरे, पहली शादी में नहीं बसा पाए अपना घर

पवन कल्याण से लेकर कमल हासन तक साउथ के इन सितारों ने एक से ज्यादा बाद शादी की है। इन सितारों का घर पहली शादी में नहीं बस सका जिसके बाद इन्होंने दूसरे जीवन साथी का हाथ थामा। । आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स

01 / 08
Share

इन सितारों ने की एक से ज्यादा शादियां

पिछले कुछ दिनों से पवन कल्याण के फैंस के बीच उनकी तीन शादियां चर्चा में बनी हुई हैं। पवन कल्याण की एक दो शादियां सफल नहीं हुई। आपको बता दें कि साउथ के कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की हैं। इस लिस्ट में कमल हासन से लेकर एनटी रामा राव का नाम शामिल है।

02 / 08
Share

पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के नए डिप्टी सीएम पवन कल्याण की शादी इन दिनों चर्चा में है। बता दें कि साउथ अभिनेता पवन ने एक दो नहीं बल्कि तीन शादियां की हैं।

03 / 08
Share

कमल हासन ( Kamal Haasan)

कमल हासन ने वाणी गणपति से शादी की थी। 10 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया। उसके बाद वह अभिनेत्री सारिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। उन्होंने अपनी बेटियों श्रुति और अक्षरा हासन का बिना शादी के स्वागत किया। सामाजिक दबाव के कारण, इस जोड़े ने 1988 में शादी कर ली। लेकिन रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला और सारिका ने 2002 में तलाक ले लिया।

04 / 08
Share

प्रकाश राज

फिल्मों में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए मशहूर प्रकाश राज ने पहले ललिता कुमारी से शादी की थी। 2009 में दोनों अलग हो गए और उनकी दो बेटियाँ हैं। इसके बाद अभिनेता ने अगस्त 2010 में पोनी वर्मा से शादी की और अब वे अपने बेटे वेदांत के माता-पिता हैं।

05 / 08
Share

जेमिनी गणेशन

अभिनेत्री रेखा के पिता और अपने जमाने के सबसे हैंडसम हीरो जेमिनी ने तीन शादियां की। उनकी पहली शादी बचपन में हुई वहीं दूसरी शादी रेखा की मां सावित्री से की और तीसरी शादी 78 की उम्र में की थी।

06 / 08
Share

नागार्जुन

नागार्जुन की पहली शादी छह साल बाद असफल हो गई। उन्होंने 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती से शादी की, लेकिन उनका रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चला और 1990 में दोनों का तलाक हो गया। 1992 में, अभिनेता ने अमला अक्किनेनी से शादी की।

07 / 08
Share

एनटी रामा राव

नेता और अभिनेता एनटी रामा राव ने एक नहीं बल्कि दो शादियां की हैं। पहली शादी उन्होंने 1943 में की थी जिससे उन्हें 8 बच्चे हैं। इसके बाद जब उनकी पहली पत्नी का देहांत हो गया तब उन्होंने 70 की उम्र में दूसरी शादी की थी।

08 / 08
Share

राधिका सार्थकुमार

तमिल टीवी अभिनेत्री राधिका ने एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की थी। राधिका की निजी जिंदगी विवादों में घिरी रही।