पिया अलबेला फेम शीन दास ने रोहन राय संग शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें, लाल जोड़े में लगीं बेहद खूबसूरत

पिया अलबेला फेम शीन दास ने एक्टर और मॉडल रोहन राय से हाल ही में शादी कर ली है। कपल ने कश्मीर की वादियों में शादी की। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर शीन और रोहन की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं।

शीन ने रोहन राय से की शादी
01 / 06

शीन ने रोहन राय से की शादी

शीन दास ने रोहन राय से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

एक- दूसरे में खोया दिखा कपल
02 / 06

एक- दूसरे में खोया दिखा कपल

इस फोटो में शीन और रोहन एक- दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। दोनों की क्यूट जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

जयमाला की फोटो
03 / 06

जयमाला की फोटो

शीन और रोहन एक- दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ये जयमाला के समय की फोटो है।

कश्मीरी दुल्हन बनीं शीन
04 / 06

कश्मीरी दुल्हन बनीं शीन

शीन लाल रंग को जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने लाल लहंगे के साथ कश्मीरी ज्वैलरी पहनी थी।

शादी की रस्म करते दिखा कपल
05 / 06

शादी की रस्म करते दिखा कपल

इस फोटो में शीन और रोहन शादी की रस्म निभाते हुए नजर आ रहे हैं। कपल फोटो में मेड फॉर इच अदर लग रह है।

शादी की फोटो हुई वायरल
06 / 06

शादी की फोटो हुई वायरल

शीन और रोहन राय की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। व्हाइट कुर्ता- पजामे में रोहन काफी हैंडसम लग रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited