पिया अलबेला फेम शीन दास ने रोहन राय संग शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें, लाल जोड़े में लगीं बेहद खूबसूरत

पिया अलबेला फेम शीन दास ने एक्टर और मॉडल रोहन राय से हाल ही में शादी कर ली है। कपल ने कश्मीर की वादियों में शादी की। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर शीन और रोहन की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं।

01 / 06
Share

शीन ने रोहन राय से की शादी

शीन दास ने रोहन राय से शादी कर ली है। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

02 / 06
Share

एक- दूसरे में खोया दिखा कपल

इस फोटो में शीन और रोहन एक- दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। दोनों की क्यूट जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।

03 / 06
Share

जयमाला की फोटो

शीन और रोहन एक- दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ये जयमाला के समय की फोटो है।

04 / 06
Share

कश्मीरी दुल्हन बनीं शीन

शीन लाल रंग को जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने लाल लहंगे के साथ कश्मीरी ज्वैलरी पहनी थी।

05 / 06
Share

शादी की रस्म करते दिखा कपल

इस फोटो में शीन और रोहन शादी की रस्म निभाते हुए नजर आ रहे हैं। कपल फोटो में मेड फॉर इच अदर लग रह है।

06 / 06
Share

शादी की फोटो हुई वायरल

शीन और रोहन राय की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। व्हाइट कुर्ता- पजामे में रोहन काफी हैंडसम लग रहे हैं।