प्रभास और सलमान खान मिलकर भी Pooja Hegde की फिल्में पिटने से नहीं पाए रोक, करोड़ों रुपये में लगाई आग
Pooja Hegde Flop Movies : साउथ और बॉलीवुड के जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े इन दिनों बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों में नजर आ रही है। उनकी पिछली कई फिल्मों पर नजर डाले तो उन्होंने बॉलीवुड और साउथ के नामी कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन फिर भी वह अपना करियर नहीं चमक पाई।

पूजा हेगड़े की फिल्में
साउथ और बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े फिल्मों में अपना नाम चमका चुकी है। अपनी अदाकारी से जादू चलाने वाली अभिनेत्री अब बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों में नजर आ रही है। एक के बाद एक वह हिट स्टार के साथ काम कर रही हैं लेकिन लग रहा है उनके करियर को उड़ान नहीं मिल रही। पिछले दो सालों में उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई जिसमें शामिल है राधे श्याम, किसी का भाई किसी की जान।

किसी का भाई किसी की जान
जब भाई जान ने इस फिल्म का एलान किया तब फैंस को लगा था कि यह पूजा हेगड़े के लिए बड़ी हिट साबित होगी लेकिन यह फिल्म भी अपना खास असर नहीं दिखा पाई। बड़े स्तर पर प्रमोशन और मल्टीस्टार के बाद भी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

सर्कस
रोहित शेट्टी की बिग बजट फिल्म में पूजा की जोड़ी बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के साथ बनी थी। यह एक मल्टीस्टार मूवी थी लेकिन दर्शकों को पसंद नहीं आई और इसने महज 35 करोड़ की कमाई की थी। 2022 में आई यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

राधे श्याम
राधे श्याम पूजा हेगड़े और प्रभास की बिग बजट फिल्म थी। इस फिल्म में प्रभास और पूजा ने खूब मेहनत की थी। 2022 में आई इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और बॉक्सऑफिस पर फीकी पड़ गई थी। इस फिल्म ने फैंस को निराश किया था।

आचार्य
2022 में आई इस तेलुगु फिल्म में पूजा के साथ रामचरण नजर आए थे। मेकर्स ने फिल्म को बनाने में बड़ा बजट खर्च किया था, लेकिन यह फिल्म फिर भी नहीं चल पाई और फ्लॉप साबित हुई थी।

बिस्ट
पूजा हेगड़े ने थालापति विजय के साथ बिस्ट फिल्म में काम किया था। दोनों की जोड़ी को जनता ने पसंद किया था। साल 2022 में आई इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यह सेमी हिट ही रही थी।

सक्षयम
साल 2018 में आई तमिल फिल्म सक्षयम में पूजा हेगड़े के साथ बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म ने 22 करोड़ का कुल कलेक्शन किया था।

मोहन जोदारों
पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश की। उन्होंने इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ काम किया था। यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर खासा कमाल नहीं दिखा पाई। यह फिल्म महज कुछ करोड़ की कमाई कर पाई थी। पूजा की यह फिल्म साल 2015 में आई थी।

IPL 2025 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

9 जिले हजारों गांव, 5 घंटे में पहुंचेंगे कानपुर से दिल्ली-NCR, खुलने वाला है 380 KM लंबा एक्सप्रेसवे; जुड़ेगा देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

यूं ही नहीं यंगस्टर्स के बीच बढ़ा सोलो ट्रैवल का क्रेज, जान लें इसके गजब के फायदे

क्या फिर से अब्बू बनने वाले हैं अरबाज खान!सलमान खान की ईद पार्टी ने खोल दिए सारे राज, शरार सेट में फ्लॉन्ट किया फिगर

डॉक्टर माता पिता के नक्शे कदम पर बिटिया, NEET में टॉप कर पहुंची AIIMS

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, एनसीआर में बढ़ेगा पारा, जानें 5 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

सीनेट ने कनाडा पर ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ पारित किया प्रस्ताव, 25% टैरिफ को वापस लेने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ रिपब्लिकन ने मिलाया हाथ

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन पर लोकसभा ने लगाई मुहर, देर रात सांविधिक संकल्प पारित

Gold-Silver Price Today 3 April 2025: ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद क्या है सोना-चांदी के दाम, देखें अपने शहर का भाव

Happy Chaiti Chhath Puja Images, Hardik Shubkamnaye: करब बरतिया हमहूँ हे छठी मैया.. चैती छठ पर अपनों को ऐसे दें व्रत की बधाई, देखें विशेज, हार्दिक शुभकामनाएं, इमेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited