Poonam Pandey ने सरेआम बनाया अपनी मौत का तमाशा, एक्ट्रेस की घटिया हरकत पर इन सितारों ने लगाई फटकार
Celebs Gets Angry On Poonam Pandey Fake Death Stunt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जागरूकता फैलाने के चक्कर में मौत का तमाशा बनाकर रख दिया। इस मामले पर अब आरती सिंह से लेकर अली गोनी तक ने नाराजगी जाहिर की है।
Poonam Pandey की हरकतों पर इन सितारों ने लगाई फटकार
Celebs Gets Angry On Poonam Pandey Fake Death Stunt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी। कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था। वहीं अब पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं। पूनम पांडे के फेक डेथ स्टंट से लोग भी हैरान नजर आए। वहीं अब सेलेब्स ने मामले पर नाराजगी जाहिर की है। अली गोनी के साथ-साथ आरती सिंह और कुशाल टंडन ने भी पोस्ट शेयर कर पूनम पांडे को फटकार लगाई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी पोस्ट पर-और पढ़ें
एकता कपूर
एकता कपूर ने पूनम पांडे की पोस्ट पर फटकार लगाते हुए लिखा, "ये जागरूकता थी कि कौन सी वैक्सीन नहीं प्रयोग कर सकते। जिस कंपनी ने इस असहनशील प्रचार का समर्थन किया है, उसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।"
शार्दुल पंडित
शार्दुल पंडित ने पूनम पांडे को फटकार लगाते हुए कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि पूनम जिंदा है। लेकिन मैं उन सब से माफी मांगना चाहता हूं जिनसे मैंने उसकी मौत के लिए झगड़ा किया। मेरे सारे दोस्तों को माफी, जो मेरी वजह से परेशान हुए हैं। मौत मजाक नहीं है और मैंने अपनी मां को कैंसर के कारण खोया था।"
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य ने पूनम पांडे की हरकतों पर चुटकी ली और लिखा, "और मैं सही था। अब पूनम ठीक है तो मैं जाहिर तौर पर कह सकता हूं कि आरआईपी पीआर/मार्केटिंग। सहनशील और वायरल कैंपेन शुरू करने का बहुत ही घटिया तरीका था। कलियुग में स्वागत है।"
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर नाराजगी दिखाई। उन्होंने लिखा, "अपनी ही मौत का तमाशा बनाना कितना बेवकूफाना है। ये बहुत ही दुखद है। मुझे लगता है कि उस इंसान और उसकी पीआर टीम को ऐसा करने के लिए सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। ये मीडिया हाउस के लिए भी अलार्म है कि पहले सच्चाई की तह तक जाएं।"और पढ़ें
वाहबिज दोराबजी
वाहबिज दोराबजी ने पूनम पांडे की हरकत पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने फटकार लगाते हुए लिखा, "इस पीआर स्टंट पर शर्म आती है। जागरूकता फैलाने के चक्कर में लोगों की भावनाओं से मत खेलो।"
सुनील पाल
सुनील पाल ने वीडियो शेयर कर पूनम पांडे पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, "तुमने कैंसर के नाम पर लोगों को इतना टेंशन दे दिया। इतनी बड़ी बीमारी को, अपने सेलिब्रिटी स्टेटस को तुमने मजाक बनाकर रख दिया। तुम जिंदा हो, इस बात की खुशी है। लेकिन तुम्हारी हरकत से नाराज हैं।"
आरती सिंह
आरती सिंह ने भी पूनम पांडे को फटकार लगाई। उन्होंने लिखा, "वाहियात। ये जागरूकता नहीं है। मैंने अपनी मां क कैंसर के कारम खोया था। अपने पिता को खोया था। मेरी मां डॉक्टर से कहती थीं कि मुझे बचा लो। मेरे पास बेटी है और मेरा बेटा एक ही साल का है। तुम जागरूकता नहीं झूठ फैला रही हो। अस्पताल जाओ और उन लोगों को देखो जो जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं।"और पढ़ें
अली गोनी
अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा, "ये बहुत ही घटिया तरीका था और कुछ नहीं। आप लोगों को क्या लगता है कि ये सब मजाक है? तुम्हें और तुम्हारी पीआर टीम का बहिष्कार कर देना चाहिए। आप लोग सच में लूजर हो। और मीडिया पोर्टल, जिनपर हमने इतना विश्वास किया। आप सभी पर शर्म आती है।"
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली ने ट्वीट कर पूनम पांडे की हरकत को घटिया कहा। उन्होंने लिखा, "कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए अपनी ही मौत का तमाशा बनाना जागरूकता नहीं बल्कि अपमान है।"
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
Bigg Boss 18 में अपने स्मार्ट गेम से जनता के चहेते बने ये 5 कंटेस्टेंट, ट्रॉफी पर मारकर बैठे हैं कुंडली
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
UP BY Election: BSP की फिर हुई हार, सपा ने लगाया 'वोट कटवा' होने का आरोप
फडणवीस बोले- MVA ने मुझे और मेरी पार्टी को निशाना बनाया, लोगों को यह पसंद नहीं आया
Maharashtra Result: 'संतों का श्राप-सूपड़ा साफ', महाराष्ट्र में करारी हार पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तंज
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited