Poonam Pandey ने सरेआम बनाया अपनी मौत का तमाशा, एक्ट्रेस की घटिया हरकत पर इन सितारों ने लगाई फटकार
Celebs Gets Angry On Poonam Pandey Fake Death Stunt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जागरूकता फैलाने के चक्कर में मौत का तमाशा बनाकर रख दिया। इस मामले पर अब आरती सिंह से लेकर अली गोनी तक ने नाराजगी जाहिर की है।
Poonam Pandey की हरकतों पर इन सितारों ने लगाई फटकार
Celebs Gets Angry On Poonam Pandey Fake Death Stunt: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। पूनम पांडे की मौत की खबर सुनकर पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी। कोई भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहा था। वहीं अब पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह जिंदा हैं। पूनम पांडे के फेक डेथ स्टंट से लोग भी हैरान नजर आए। वहीं अब सेलेब्स ने मामले पर नाराजगी जाहिर की है। अली गोनी के साथ-साथ आरती सिंह और कुशाल टंडन ने भी पोस्ट शेयर कर पूनम पांडे को फटकार लगाई है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उनकी पोस्ट पर-
एकता कपूर
एकता कपूर ने पूनम पांडे की पोस्ट पर फटकार लगाते हुए लिखा, "ये जागरूकता थी कि कौन सी वैक्सीन नहीं प्रयोग कर सकते। जिस कंपनी ने इस असहनशील प्रचार का समर्थन किया है, उसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।"
शार्दुल पंडित
शार्दुल पंडित ने पूनम पांडे को फटकार लगाते हुए कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि पूनम जिंदा है। लेकिन मैं उन सब से माफी मांगना चाहता हूं जिनसे मैंने उसकी मौत के लिए झगड़ा किया। मेरे सारे दोस्तों को माफी, जो मेरी वजह से परेशान हुए हैं। मौत मजाक नहीं है और मैंने अपनी मां को कैंसर के कारण खोया था।"
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य ने पूनम पांडे की हरकतों पर चुटकी ली और लिखा, "और मैं सही था। अब पूनम ठीक है तो मैं जाहिर तौर पर कह सकता हूं कि आरआईपी पीआर/मार्केटिंग। सहनशील और वायरल कैंपेन शुरू करने का बहुत ही घटिया तरीका था। कलियुग में स्वागत है।"
कुशाल टंडन
कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा कर नाराजगी दिखाई। उन्होंने लिखा, "अपनी ही मौत का तमाशा बनाना कितना बेवकूफाना है। ये बहुत ही दुखद है। मुझे लगता है कि उस इंसान और उसकी पीआर टीम को ऐसा करने के लिए सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए। ये मीडिया हाउस के लिए भी अलार्म है कि पहले सच्चाई की तह तक जाएं।"
वाहबिज दोराबजी
वाहबिज दोराबजी ने पूनम पांडे की हरकत पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने फटकार लगाते हुए लिखा, "इस पीआर स्टंट पर शर्म आती है। जागरूकता फैलाने के चक्कर में लोगों की भावनाओं से मत खेलो।"
सुनील पाल
सुनील पाल ने वीडियो शेयर कर पूनम पांडे पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, "तुमने कैंसर के नाम पर लोगों को इतना टेंशन दे दिया। इतनी बड़ी बीमारी को, अपने सेलिब्रिटी स्टेटस को तुमने मजाक बनाकर रख दिया। तुम जिंदा हो, इस बात की खुशी है। लेकिन तुम्हारी हरकत से नाराज हैं।"
आरती सिंह
आरती सिंह ने भी पूनम पांडे को फटकार लगाई। उन्होंने लिखा, "वाहियात। ये जागरूकता नहीं है। मैंने अपनी मां क कैंसर के कारम खोया था। अपने पिता को खोया था। मेरी मां डॉक्टर से कहती थीं कि मुझे बचा लो। मेरे पास बेटी है और मेरा बेटा एक ही साल का है। तुम जागरूकता नहीं झूठ फैला रही हो। अस्पताल जाओ और उन लोगों को देखो जो जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं।"
अली गोनी
अली गोनी ने ट्वीट कर लिखा, "ये बहुत ही घटिया तरीका था और कुछ नहीं। आप लोगों को क्या लगता है कि ये सब मजाक है? तुम्हें और तुम्हारी पीआर टीम का बहिष्कार कर देना चाहिए। आप लोग सच में लूजर हो। और मीडिया पोर्टल, जिनपर हमने इतना विश्वास किया। आप सभी पर शर्म आती है।"
निक्की तंबोली
निक्की तंबोली ने ट्वीट कर पूनम पांडे की हरकत को घटिया कहा। उन्होंने लिखा, "कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए अपनी ही मौत का तमाशा बनाना जागरूकता नहीं बल्कि अपमान है।"
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited