'Kalki 2898 AD' तोड़ेगी इन ब्लॉकबस्टर मूवीज का गुरुर, 'पठान'-'एनिमल' का बॉक्स ऑफिस भी होगा चूर-चूर

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज होने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर 'कल्कि 2898 एडी' शाहरुख की 'पठान' से लेकर राम चरण-जूनियर एनटीआर सहित इन फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को धूल चटा देगी।

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पहले दिन ही मात देगी प्रभास की कल्कि 2898 एडी
01 / 09

इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पहले दिन ही मात देगी प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी'

साउथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने सिनेमाघरों में धमाकेदार दस्तक दी है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार यह दुनिया भर में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी मार सकती है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार बिजनेस करेगी। अगर ऐसा होता है तो प्रभास स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही 'पठान' से लेकर 'आरआरआर' सहित इन ब्लॉकबस्टर फिल्में के रिकॉर्ड को चकना चूर कर देगी। यहां देखिए पूरी लिस्ट...और पढ़ें

बाहुबली 2
02 / 09

बाहुबली 2

प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' ने भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। प्रभास अपनी ही फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

आरआरआर
03 / 09

आरआरआर

एसएस राजामौली ने निर्देशन में बनी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के रिकॉर्ड को 'कल्कि 2898 एडी' बड़ी आसानी से तोड़ देगी।

केजीएफ 2
04 / 09

केजीएफ 2

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने दुनिया भर में ओपनिंग डे पर 164 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। उम्मीद है कि 'कल्कि 2898 एडी' इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी।

पठान
05 / 09

पठान

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। प्रभास स्टारर इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहेगी।

गदर 2
06 / 09

गदर 2

सनी देओल की कमबैक फिल्म 'गदर 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब बिजनेस किया था। फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ रुपये के पार बिजनेस किया था।

जवान
07 / 09

जवान

शाहरुख खान स्टारर 'जवान' ने भी रिलीज के दिन दुनिया भर में 129 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म को 'कल्कि 2898 एडी' धूल चटा देगी।

एनिमल
08 / 09

एनिमल

रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने फर्स्ट डे पर दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड 'कल्कि 2898 एडी' मिट्टी में मिला देगी।

पहले दिन इतने करोड़ कमाएगी कल्कि 2898 एडी
09 / 09

पहले दिन इतने करोड़ कमाएगी 'कल्कि 2898 एडी'

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पहले दिन वर्ल्डवाइड लेवल पर 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली फिल्म होगी जो ओपनिंग डे पर इतनी कमाई करेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited