3 करोड़ और सोने के सिक्कों में Nayanthara खरीदने चली थी तीन बच्चों के बाप Prabhu Deva का प्यार, पत्नी ने ऐसे उतारा सिर से सारा भूत
साउथ अभिनेत्री नयनतारा कोरियोग्राफर प्रभु देवा से बेहद प्यार करती थी। नयनतारा प्रभु के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उसने ये तक नहीं देखा था कि प्रभु तीन बच्चों के बाप हैं। आइए आपको सुनाते हैं इनकी प्रेम कहानी।
नयनतारा-प्रभु देवा की कहानी
साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े चेहरे एक्ट्रेस नयनतारा और प्रभु देवा की कहानी किसी से छिपी नहीं रही। नयनतारा प्रभु को पहली बार देखते ही अपना दिल हार बैठी। उस समय प्रभु देवा शादीशुदा था और तीन बच्चों के पिता था। फिर भी प्रभु देवा नयनतारा से शादी करने को तैयार थे। हालांकि फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की राहें अलग हो गई और दोनों ने ही किसी और से शादी कर ली।
इस फिल्म के सेट पर हुई मुलाकात
प्रभुदेवा और नयनतारा की पहली मुलाकात फिल्म विल्लु के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में थी और प्रभु देवा इसे डायरेक्ट कर रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी।
प्रभुदेवा को चाहने लगी नयनतारा
पहली मुलाकात से ही नयनतारा प्रभुदेवा को अपना दिल दे बैठी ये जानते हुए भी कि प्रभु शादीशुदा हैं फिर भी नयनतारा उसे चाहने से खुद को रोक नहीं पाई। दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे और बात दोस्ती से आगे बढ़ गई।
लिव में रहने लगे कपल
प्रभु देवा और नयनतारा ने एक-दूसरे को तीन साल डेट किया। इसी के बीच कपल एक साथ लिव इन में रहने लगे। प्रभु देवा उस समय अपनी पत्नी लता से तलाक ले रहे थे। लता को ये बात पता था कि वह नयनतारा के साथ रह रहे हैं।
प्रभुदेवा के खिलाफ केस
जैसे ही उनकी पत्नी लता को पता चल कि प्रभु नयनतारा के साथ लिव इन में रह रहे हैं तब लता ने प्रभु के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। साथ ही ये भी धमकी दी कि अगर वह उसके पास दोबारा नहीं आते हैं तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी।
शादी के लिए नयनतारा का ऑफर
तभी नयनतारा ने प्रभु देवा की पत्नी से बात की और कहा कि मैं आपको 3 करोड़ सोने के सिक्के और 50 लाख का हार देना चाहती हूं अगर आप मेरी शादी प्रभु देवा से होने दे तो। हालांकि उस समय लता इस बात के लिए राजी नहीं हुई।
हो गया ब्रेकअप
दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया। इसके बाद कपल अलग हो गए ये दोनों अलग क्यों हुए क्या वजह थी ये बात तो अभी तक पता नहीं चली है । लेकिन कहा जाता है कि नयनतारा ने ही ये रिश्ता तोड़ा था।
बनवा लिया था टैटू
नयनतारा प्रभु देवा से बेहद प्यार करती थी, यहाँ तक कि उसके नाम का टैटू भी बनवा लिया था। वहीं प्रभु देवा ने भी सबके सामने कह दिया था कि वह नयनतारा से शादी करना चाहते हैं।
फ्लाइट से कम नहीं स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, इंटीरियर देख चौंधिया जाएंगी आंखें; 180 KM की रफ्तार में मिलेगा लग्जरी सफर
अंदर से ऐसा दिखता है वामिका-अकाय का अलीबाग वाला घर, पापा विराट ने खरीदा था इतने करोड़ का महल, बेडरूम-पूल से ही टपकती है रईसी
फटा हुआ ढोल बना वरुण धवन-अर्जुन कपूर समेत इन एक्टर्स का करियर, बड़े-बड़े डायरेक्टर के भी छूटे पसीने
Top 7 TV Gossips: अभिरा का हीरो बन YRKKH में कदम रखेगा ये हैंडसम हंक, ईशा सिंह को चाहत पांडे ने कहा 'घटिया'
काली-घनी जुल्फें लहराती हैं जया किशोरी, शैम्पू नहीं इस देसी चीज से धोती हैं बाल, गजब है लंबे बालों का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited