​3 करोड़ और सोने के सिक्कों में Nayanthara खरीदने चली थी तीन बच्चों के बाप Prabhu Deva का प्यार, पत्नी ने ऐसे उतारा सिर से सारा भूत​

साउथ अभिनेत्री नयनतारा कोरियोग्राफर प्रभु देवा से बेहद प्यार करती थी। नयनतारा प्रभु के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि उसने ये तक नहीं देखा था कि प्रभु तीन बच्चों के बाप हैं। आइए आपको सुनाते हैं इनकी प्रेम कहानी।

01 / 08
Share

नयनतारा-प्रभु देवा की कहानी

साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े चेहरे एक्ट्रेस नयनतारा और प्रभु देवा की कहानी किसी से छिपी नहीं रही। नयनतारा प्रभु को पहली बार देखते ही अपना दिल हार बैठी। उस समय प्रभु देवा शादीशुदा था और तीन बच्चों के पिता था। फिर भी प्रभु देवा नयनतारा से शादी करने को तैयार थे। हालांकि फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की राहें अलग हो गई और दोनों ने ही किसी और से शादी कर ली।

02 / 08
Share

इस फिल्म के सेट पर हुई मुलाकात

प्रभुदेवा और नयनतारा की पहली मुलाकात फिल्म विल्लु के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में थी और प्रभु देवा इसे डायरेक्ट कर रहे थे। दोनों की पहली मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी।

03 / 08
Share

प्रभुदेवा को चाहने लगी नयनतारा

पहली मुलाकात से ही नयनतारा प्रभुदेवा को अपना दिल दे बैठी ये जानते हुए भी कि प्रभु शादीशुदा हैं फिर भी नयनतारा उसे चाहने से खुद को रोक नहीं पाई। दोनों छिप-छिपकर मिलने लगे और बात दोस्ती से आगे बढ़ गई।

04 / 08
Share

लिव में रहने लगे कपल

प्रभु देवा और नयनतारा ने एक-दूसरे को तीन साल डेट किया। इसी के बीच कपल एक साथ लिव इन में रहने लगे। प्रभु देवा उस समय अपनी पत्नी लता से तलाक ले रहे थे। लता को ये बात पता था कि वह नयनतारा के साथ रह रहे हैं।

05 / 08
Share

प्रभुदेवा के खिलाफ केस

जैसे ही उनकी पत्नी लता को पता चल कि प्रभु नयनतारा के साथ लिव इन में रह रहे हैं तब लता ने प्रभु के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया। साथ ही ये भी धमकी दी कि अगर वह उसके पास दोबारा नहीं आते हैं तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएगी।

06 / 08
Share

शादी के लिए नयनतारा का ऑफर

तभी नयनतारा ने प्रभु देवा की पत्नी से बात की और कहा कि मैं आपको 3 करोड़ सोने के सिक्के और 50 लाख का हार देना चाहती हूं अगर आप मेरी शादी प्रभु देवा से होने दे तो। हालांकि उस समय लता इस बात के लिए राजी नहीं हुई।

07 / 08
Share

हो गया ब्रेकअप

दोनों ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया। इसके बाद कपल अलग हो गए ये दोनों अलग क्यों हुए क्या वजह थी ये बात तो अभी तक पता नहीं चली है । लेकिन कहा जाता है कि नयनतारा ने ही ये रिश्ता तोड़ा था।

08 / 08
Share

बनवा लिया था टैटू

नयनतारा प्रभु देवा से बेहद प्यार करती थी, यहाँ तक कि उसके नाम का टैटू भी बनवा लिया था। वहीं प्रभु देवा ने भी सबके सामने कह दिया था कि वह नयनतारा से शादी करना चाहते हैं।