लगातार फ्लॉप करके बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा इन 9 TV स्टार्स का करियर, मेकर्स भी दूर से जोड़ने लगे हैं हाथ
These 9 TV Stars Career Is In Danger Due To Giving Flop Continously: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप शो का हिस्सा बन रहे हैं। इस लिस्ट में प्रणाली राठौड़ से लेकर धीरज धूपर तक का नाम शामिल है।


टीवी के इन 9 सितारों के माथे लगा फ्लॉप का ठप्पा
These 9 TV Stars Career Is In Danger Due To Giving Flop Continously: लगातार हिट टीवी शोज करने से जहां किसी टीवी कलाकार का करियर ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है तो वहीं फ्लॉप पर फ्लॉप देने से उनके करियर पर गाज भी गिर सकती है। इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन स्टार्स से रूबरू कराएंगे, जो लगातार फ्लॉप टीवी शोज दे रहे हैं। इस वजह से उनपर फ्लॉप का ठप्पा भी लग चुका है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन सितारों पर-


वत्सल सेठ (Vatsal Sheth)
टीवी और बॉलीवुड में हाथ आजमा चुके वत्सल सेठ ने कई सीरियल्स में काम किया है। लेकिन उनके टीवी शोज पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वहीं बॉलीवुड में भी वत्सल का करियर ज्यादा खास नहीं रहा।
सायली सालुंखे (Sayali Salunkhe)
सायली सालुंखे ने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उनके सीरियल्स ज्यादा छोटे पर्दे पर नहीं टिक पाए। चाहे वो 'बातें कुछ अनकही सी' हो या फिर 'पुकार'।
अमनदीप सिद्धू (Amandeep Sidhu)
अमनदीप सिद्धू 'बादल पे पांव है' और 'सौभाग्यवति भव: 2' जैसे कई टीवी शोज में काम किया। लेकिन उनके ये शोज टीआरपी में कमाल दिखाने में नाकाम साबित हुए। उनके ज्याादातर शोज 3 से 4 महीने में ही बंद हो गए।
जान खान (Zaan Khan)
जान खान ने भी अपनी एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज में हाथ आजमाया। यूं तो जान खान की लोकप्रियता अच्छी खासी है। लेकिन उनके टीवी शोज छोटे पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाए।
नेहा सोलंकी (Neha Solanki)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस नेहा सोलंकी को आखिरी बार 'तितली' में देखा गया था। लेकिन उनका ये टीवी शो छोटे पर्दे पर केवल 2 महीने ही टिक पाया। इसकी टीआरपी को देख मेकर्स ने उन्हें तुरंत बंद कर दिया।
आशय मिश्रा (Aashay Mishra)
आशय मिश्रा आखिरी बार 'दुर्गा' सीरियल में नजर आए थे, लेकिन उनका ये शो कुछ ही महीनों में बंद कर दिया गया। इससे पहले उन्होंने 'अग्निसाक्षी' में हाथ आजमाया था, लेकिन ये भी कुछ ही महीनों में बंद हो गया।
धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar)
टीवी के मशहूर एक्टर धीरज धूपर ने यूं तो कई हिट टीवी शोज दिये। लेकिन 'कुंडली भाग्य' के बाद से ही धीरज धूपर लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप टीवी शो दे रहे हैं, चाहे वो 'शेरदिल शेरगिल' हो या फिर 'सौभाग्यवती भव: 2।'
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
शिवांगी जोशी ने "ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रहकर खूब लोकप्रियता हासिल की। लेकिन इसके बाद से एक्ट्रेस जिस भी टीवी शो में नजर आईं, वो छोटे पर्दे पर बुरी तरह फ्लॉप रहा। इसमें बालिका वधू 2 से लेकर बरसातें तक शामिल है।
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)
प्रणाली राठौड़ ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा बनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन उनके दौरान शो कभी भी टीआरपी में नंबर 1 नहीं बना। इसके बाद प्रणाली 'दुर्गा' में नजर आईं, लेकिन वो शो बंद हो गया। फिल्हाल प्रणाली राठौड़ 'कुमकुम भाग्य' में नजर आ रही हैं जो जल्द ही बंद हो सकता है।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय
शरीर में जमा चर्बी और कोलेस्ट्रॉल का एक साथ सफाया कर सकती है ये चीज, पहले जान लें खाने का सही तरीका
2 राज्य 6 जिले करीब 40 नए स्टेशन, बिहार में बिछने वाली हैं 315 किमी. लंबी रेल लाइनें; किसानों की भरेगी तिजोरी!
भारत को दो हिस्सों में बांटती है ये नदी, जानें कितनी है लंबाई
63 साल के सुनील शेट्टी फिटनेस में देते हैं जवानों को भी मात, ऐसा खाना खाकर दिखते हैं 40 जैसे यंग
Havan Mantra: चैत्र नवरात्रि हवन आहुति मंत्र 108 यहां देखें
Bank holidays next week: क्या सोमवार को बैंक खुलेंगे, इन शहरों में दो दिन तक बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी जानकारी
Maa Durga 108 Names: नवरात्रि में करें दुर्गा के 108 नाम का जाप, पूरी होगी हर मुराद
30 March 2025 Navratri Shubh Muhurat: आज के पंचांग से जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और आज का अभिजीत मुहूर्त
GT vs MI Highlights: हार्दिक ने बताया गुजरात के खिलाफ क्यों हारी मुंबई इंडियंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited