TRP में तांडव करने TV पर लौट रहे हैं Pranali Rathod सहित ये सितारे, एक के सामने तो 'अनुपमा' भी लगेगी कांपने
TV Stars Ready To Make Comeback: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस लिस्ट में प्रणाली राठौड़ से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' की आयशा सिंह तक शामिल हैं।
टीवी के ये सितारे धाकड़ वापसी के लिए हैं तैयार
TV Stars Ready To Make Comeback: टीवी की दुनिया में अक्सर नए सीरियल्स की एंट्री होती है और नए शोज के साथ-साथ नए सितारे भी छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखते हैं। कुछ इसी तरह टीवी के कई स्टार्स ऐसे हैं जो छोटे पर्दे पर धाकड़ वापसी के लिए तैयार हैं। वे अपने नए शो से टीवी पर एंट्री करेंगे और टीआरपी लिस्ट में पासा पलटेंगे। इस लिस्ट में प्रणाली राठौड़ से लेकर आयशा सिंह तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर-
नेहा राणा (Neha Rana)
एक्ट्रेस नेहा राणा 'जुनूनियत' के बाद फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। नेहा राणा, नील भट्ट के साथ सीरियल 'मेघा बरसे' में नजर आएंगी। बता दें कि इस शो में उनके साथ किंशुक महाजन भी दिखाई देंगे।
नील भट्ट (Neil Bhatt)
टीवी एक्टर नील भट्ट भी छोटे पर्दे पर कदम रखने के लिए तैयार हैं। नील भट्ट कलर्स के नए शो 'मेघा बरसे' के साथ वापसी करेंगे। नील भट्ट को लंबे वक्त बाद देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।
आयशा सिंह (Ayesha Singh)
एक्ट्रेस आयशा सिंह को लेकर खबर है कि वह टीवी पर कदम रखने के लिए तैयार हैं। आयशा सिंह 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स के ही नए शो में नजर आएंगी। हालांकि इसका नाम सामने नहीं आया है।
विक्रम सिंह चौहान (Vikram Singh Chauhan)
एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने अभी तक कई टीवी शोज से लोगों का दिल जीता है। विक्रम सिंह चौहान, क्रॉकरो एंड शायका एंटरटेनमेंट के नए शो में आयशा सिंह के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगे।
प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)
टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ कलर्स के नए शो 'दुर्गा' के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखेंगी। प्रणाली राठौड़ ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं। उनकी वापसी के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।
आशय मिश्रा (Aashay Mishra)
एक्टर आशय मिश्रा आखिरी बार 'अग्निसाक्षी' में नजर आए थे। लेकिन अब वह भी "दुर्गा' के साथ टीवी पर वापसी करते नजर आएंगे। वह शो में प्रणाली राठौड़ के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगे।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक देंगे। उनका ये शो 12 अगस्त से सोनी टीवी पर शुरू होगा।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited