शो बंद होते ही बेरोजगारी का स्वाद चखेंगे ये TV सितारे, एक झटके में पाई-पाई के होंगे मोहताज

TV Stars Going To Be Unemployed Soon: टीवी की दुनिया में टीआरपी रेटिंग का बड़ा खेल चलता है। अगर शो टीआरपी में गिरा तो यानि मेकर्स उसे जल्द बंद कर देंगे। ऐसे में इस लिस्ट में बहुत से शो हैं को कम रेटिंग के चलते हैं बंद हो गए या बंद होने वाले हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

शो बंद होते ही बेरोजगारी का स्वाद चखेंगे ये TV सितारे
01 / 07

शो बंद होते ही बेरोजगारी का स्वाद चखेंगे ये TV सितारे

TV Stars Going To Be Unemployed Soon: टीवी की दुनिया में शो की किस्मत टीआरपी रेटिंग के जरिए तय की जाती है। अगर शो की रेटिंग अच्छी आ रही है तो सब ठीक है। लेकिन अगर रेटिंग डाउन है तो खतरे की घंटी होती है। बता दें की नवंबर महीने में कुछ शो बंद हो गए हैं और कुछ को जल्द बंद किया जा सकता है। ऐसे में अचानक शो बंद होने से कई लोग बेरोजगार हो जाते हैं। इस लिस्ट में अभी मिश्री कास्ट के नाम शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

नमिश तनेजा Namish Taneja
02 / 07

नमिश तनेजा (Namish Taneja)

टीवी के मशहूर एक्टर नमिश तनेजा का शो मिश्रा कल यानि '10 नवंबर' को ऑफ एयर हो गया है। शो की रेटिंग डाउन होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है। ऐसे में एक्टर के पास अभी कोई काम नहीं है।

श्रुति बिस्ट Shruti Bhist
03 / 07

श्रुति बिस्ट (Shruti Bhist)

बचपन की कलाकार श्रुति बिस्ट का शो मिश्री कल ऑफ एयर हो चुका है। बता दें की शो की टीआरपी काफी समय से डाउन जा रही थी इसलिए मेकर्स ने शो को बंद कर दिया है।

प्रणाली राठौड़ Pranali Rathod
04 / 07

प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod)

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार प्रणाली राठौड़ इस समय दुर्गा सीरियल से अपने अभिनय का दम-खम दिखा रही है। लेकिन इस सीरीयल की रेटिंग भी डाउन हो रही है। ऐसे में प्रणाली राठौड़ को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है।

अंकिता गुप्ता Ankit Gupta
05 / 07

अंकिता गुप्ता (Ankit Gupta)

टीवी स्टार अंकित गुप्ता की भी सोशल मीडिया पर काफी बड़ी फैन फोलविंग है। बता दें की इस समय अभिनेता 'माटी से बंधी डोर' सीरीयल में नजर आ रहे हैं। लेकिन इस शो की टीआरपी भी गिर गई है ऐसे में इसके बंद से पूरी कास्ट बेरोजगार हो जाएगी।

अदिति शर्मा Aditi Sharma
06 / 07

अदिति शर्मा (Aditi Sharma)

जी टीवी के शो 'रब से है दुआ' में अदीती शर्मा नजर आती हैं। लेकिन आपको बता दें की इस सीरीयल की टीआरपी रेटिंग से काफी महीनों से डाउन है। ऐसे में अदिति शर्मा भी बेरोजगारी के दल-दल में फंस सकती हैं।

अशनूर कौर Ashnoor Kaur
07 / 07

अशनूर कौर (Ashnoor Kaur)

टीवी अभिनेत्री अशनूर कौर का हाल ही में 'सुमन इन्दौरी' नाम से एक सीरियल शुरू हुआ था। लेकिन इस शो का भी इस समय बुरा हाल है। कहानी दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। ऐसे में अशनूर कौर के ऊपर भी बेरोजगारी की तलवार लटक रही है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited