Anupamaa की बखिया उधेड़ने TV पर एंट्री मार रहे हैं ये 8 नए शो, पलटकर रख देंगे TRP का सारा खेल

TV Shows Going To Start Soon On Small Screen: टीवी की दुनिया में जल्द ही नए सीरियल्स की एंट्री होने वाली है, जो 'अनुपमा' की बखिया उधेड़ने का काम करेंगे। इस लिस्ट में प्रणाली राठौड़ के 'दुर्गा' से लेकर रोहित शेट्टी का 'खतरों के खिलाड़ी 14' तक शामिल है।

टीवी पर धाकड़ एंट्री के लिए तैयार हैं ये नए 8 शो
01 / 09

टीवी पर धाकड़ एंट्री के लिए तैयार हैं ये नए 8 शो

TV Shows Going To Start Soon On Small Screen: टीवी पर शोज का आना जाना लगा ही रहता है। कभी टीआरपी की वजह से किसी सीरियल या शो को बंद कर दिया जाता है तो वहीं कभी चैनल अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए नए शोज लेकर आते हैं। इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको उन टीवी शोज से रूबरू कराएंगे, जो जल्द ही छोटे पर्दे पर शुरू होने वाले हैं। इस लिस्ट में प्रणाली राठौड़ के 'दुर्गा' से लेकर 'कौन बनेगा करोड़पति 16' तक शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन टीवी शोज पर-और पढ़ें

मेघा बरसे Megha Barse
02 / 09

मेघा बरसे (Megha Barse)

नेहा राणा, किंशुक महाजन और नील भट्ट स्टारर 'मेघा बरसे' टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। शो 6 अगस्त से टीवी पर शुरू होने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।

खतरों के खिलाड़ी 14 Khatron Ke Khiladi 14
03 / 09

खतरों के खिलाड़ी 14 (Khatron Ke Khiladi 14)

टीवी पर जल्द ही खतरों से भरपूर शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' दस्तक देने वाला है। ये शो आज से ही शुरू हो रहा है और इसमें अभिषेक कुमार से लेकर शालीन भनोट तक हाथ आजमाते दिखाई देंगे।

कौन बनेगा करोड़पति Kaun Banega Crorepati 16
04 / 09

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 16)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की शुरुात 12 अगस्त से टीवी पर होने वाली है। अमिताभ बच्चन ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और मेकर्स इसे देखने के लिए बेताब हैं।

दुर्गा Durga
05 / 09

दुर्गा (Durga)

टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ और एक्टर आशय मिश्रा स्टारर 'दुर्गा' कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। शो की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में शुरू हो चुकी है। अब देखना ये है कि इसे कौन सा टाइम स्लॉट मिलता है।

सा रे गा मा पा
06 / 09

सा रे गा मा पा

'सा रे गा मा पा' के नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस बार शो में शंकरमहादेवन महागुरू बनेंगे। हालांकि ये देखना होगा कि शो कब से शुरू होता है।

एक नई प्रेम कहानी Ek Nayi Prem Kahani
07 / 09

एक नई प्रेम कहानी (Ek Nayi Prem Kahani)

राजन शाही, शिवम खजुरिया के साथ नया शो लेकर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले राजन शाही ने शो को लेकर पोस्ट भी साझा की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें शिवम खजुरिया ही नजर आएंगे।

आपका अपना जाकिर Aapka Apna Zakir
08 / 09

आपका अपना जाकिर (Aapka Apna Zakir)

'द कपिल शर्मा शो' की जगह लेने आ रहे हैं जाकिर खान। स्टैंडअप कॉमेडियन का शो 'आपका अपना जाकिर' सोनी टीवी पर जल्द ही शुरू होगा। लेकिन इसकी डेट अभी तक तय नहीं हुई है।

एडवोकेट अंजली अवस्थी Advocate Anjali Avasthi
09 / 09

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Avasthi)

स्टार प्लस पर 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' की शुरुआत होने वाली है जो कि 8 अगस्तक से शुरू होगा। ये शो रात के 8:30 पर टीवी पर आएगा। देखते हैं कि ये 'इमली' जैसा कमाल कर पाएगा या नहीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited