पार्टनर से धोखा मिलते ही पत्थर दिल बन गए थे ये TV स्टार्स, मौत को गले लगाकर सोए चैन की नींद

TV Stars Suicide due to Partner Breakup: टीवी इंडस्ट्री के ऐसे कई कलाकार रह चुके हैं जिन्होंने अपने पार्टनर से धोखा मिलने के बाद मौत को गले लगा लिया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स के नाम।

पार्टनर की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं ये TV स्टार्स
01 / 07

पार्टनर की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं ये TV स्टार्स

TV Stars Suicide due to Partner Breakup: टीवी इंडस्ट्री की जितना देखने में सुंदर लगती है, उतना ही उसे अंदर से झांके तो काफी दर्द छिपा हुआ है। ऐसे में टीवी कलाकारों के साथ भी यही मामला है वो जीतन हस्ते खेलते हुए नजर आए, उतने ही अंदर से वो टूट चुके हैं। कई कलाकार ऐसे हैं जो अपने पार्टनर से मिला धोखा सहन नहीं कर पाए और सुसाइड कर लिया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन स्टार्स के नाम।और पढ़ें

प्रत्युषा बनर्जी Pratyusha Banerjee
02 / 07

प्रत्युषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee)

बालिका वधु से घर-घर फेमस हुईं एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी को आज भी लोग याद करते हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया।

वैशाली ठक्कर Vaishali Takkar
03 / 07

वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar)

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने अपने बॉयफ्रेंड के तंग करने पर सुसाइड कर लिया था। जिसके बाद उनके एक्स को जेल की हवा खानी पड़ी।

कुशल पंजाबी Kushal Punjabi
04 / 07

कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi)

पत्नी के जाने के गम में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने भी आत्महत्या कर ली थी। उनके इस कदम से टीवी इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा था।

तुनिषा शर्मा Tunisha Sharma
05 / 07

तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma)

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने सीरियल के सेट पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी।उनके परिवार वालों का कहना था की ये सब एक्ट्रेस ने एक्स बॉयफ्रेंड जिशान खान की वजह से हुआ है।

जिया खान Jiya Khan
06 / 07

जिया खान (Jiya Khan)

गजनी फिल्म में नजर आ चुकी जिया खान की सुसाइड खबर से सभी को झटका लगा था। रिपोर्ट्स का मानना था की बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली की वजह से एक्ट्रेस ने ये कदम उठाया।

सेजल शर्मा Sejal Sharma
07 / 07

सेजल शर्मा (Sejal Sharma)

सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में नजर आ चुकी सेजल शर्मा ने भी बॉयफ्रेंड की वजह से सुसाइड किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited