कोख में शहनवाज का बच्चा लेकर Devoleena ने मनाई शादी की दूसरी सालगिरह, चेहरे पर आया पति के प्यार का नूर

Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कल अपने पति शहनवाज शेख संग शादी की दूसरी सलगिराह मनाई। एक्ट्रेस ने आज पति संग अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा की हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

Devoleena Bhattacharjee ने मनाई पति संग दूसरी सालगिरह
01 / 06

Devoleena Bhattacharjee ने मनाई पति संग दूसरी सालगिरह

Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh 2nd Anniversary: टीवी की मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) जल्द ही माँ बनने वाली हैं। इस बीच कल बीते दिन14 दिसंबर को एक्ट्रेस ने पति शहनवाज संग अपनी शादी की दूसरी सालगिराह मनाई। बता दें कि इस जोड़े ने साल 2022 में एक-दूसरे संग शादी की थी। देवोलीना ने बीते दिन अपनी सालगिराह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। आइए एक नजर डालते हैं। और पढ़ें

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh
02 / 06

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख (Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh)

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख ने कल 14 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिराह मनाई। इस दौरान यह जोड़ा बेहद खूबसूरत लग रहा था। तस्वीरें देख फैंस का भी दिल खुश हो गया।

देवोलीना भट्टाचार्जी-शहनवाज शेख ने काटा केक
03 / 06

देवोलीना भट्टाचार्जी-शहनवाज शेख ने काटा केक

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख ने अपनी शादी की सालगिरह बेहद धूमधाम से मनाई। दोनों बेहद ही सुंदर केक कट किया और परिवार साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।

देवोलीना ने खिलाया शहनवाज को केक
04 / 06

देवोलीना ने खिलाया शहनवाज को केक

देवोलीना ने आप खास दिन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा कीं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पति को प्यार से केक खिलाती नजर आ रही हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी को फैन ने भी दि बधाई
05 / 06

देवोलीना भट्टाचार्जी को फैन ने भी दि बधाई

देवोलीना भट्टाचार्जी ने जैसे ही शादी की दूसरी सालगिराह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं फैंस ने उन पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया। सभी ने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कॉमेंट किया।

माँ बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी
06 / 06

माँ बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही माँ बनने वाली हैं। वह शादी के दूसरे साल में अपने बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। इस समय वह अपनी प्रेग्नेंसी के खूबसूरत सफर को जी रही हैं।,

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited