कोख में शहनवाज का बच्चा लेकर Devoleena ने मनाई शादी की दूसरी सालगिरह, चेहरे पर आया पति के प्यार का नूर

Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कल अपने पति शहनवाज शेख संग शादी की दूसरी सलगिराह मनाई। एक्ट्रेस ने आज पति संग अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी साझा की हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

01 / 06
Share

Devoleena Bhattacharjee ने मनाई पति संग दूसरी सालगिरह

Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh 2nd Anniversary: टीवी की मशहूर अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) जल्द ही माँ बनने वाली हैं। इस बीच कल बीते दिन14 दिसंबर को एक्ट्रेस ने पति शहनवाज संग अपनी शादी की दूसरी सालगिराह मनाई। बता दें कि इस जोड़े ने साल 2022 में एक-दूसरे संग शादी की थी। देवोलीना ने बीते दिन अपनी सालगिराह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। आइए एक नजर डालते हैं।

02 / 06
Share

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख (Devoleena Bhattacharjee and Shanawaz Shaikh)

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख ने कल 14 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिराह मनाई। इस दौरान यह जोड़ा बेहद खूबसूरत लग रहा था। तस्वीरें देख फैंस का भी दिल खुश हो गया।

03 / 06
Share

देवोलीना भट्टाचार्जी-शहनवाज शेख ने काटा केक

देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज शेख ने अपनी शादी की सालगिरह बेहद धूमधाम से मनाई। दोनों बेहद ही सुंदर केक कट किया और परिवार साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया।

04 / 06
Share

देवोलीना ने खिलाया शहनवाज को केक

देवोलीना ने आप खास दिन की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा कीं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पति को प्यार से केक खिलाती नजर आ रही हैं।

05 / 06
Share

देवोलीना भट्टाचार्जी को फैन ने भी दि बधाई

देवोलीना भट्टाचार्जी ने जैसे ही शादी की दूसरी सालगिराह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं फैंस ने उन पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया। सभी ने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए कॉमेंट किया।

06 / 06
Share

माँ बनने वाली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही माँ बनने वाली हैं। वह शादी के दूसरे साल में अपने बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। इस समय वह अपनी प्रेग्नेंसी के खूबसूरत सफर को जी रही हैं।,