लाख छुपाने पर भी नहीं छुप पाया इन TV सितारों का प्यार, जमाने ने देखी इश्क की बेपनाह परवानगी

TV Stars Grabs Headline For Affair Rumors: टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो हमेशा ही अपने रिलेशनशिप रूमर्स के कारण चर्चा में बने रहते हैं। इस लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता से लेकर शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन तक का नाम शामिल है।

डेटिंग की खबरों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं ये टीवी सितारे
01 / 10

डेटिंग की खबरों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं ये टीवी सितारे

TV Stars Grabs Headline For Affair Rumors: बॉलीवुड स्टार्स की डेटिंग की खबरें तो अक्सर सामने आती रहती हैं। उनका प्यार जमाने से लाख छुपाने पर भी नहीं छुप पाया। कुछ ऐसा ही हमारे टीवी के कई सितारों के साथ भी हुआ। जिन्होंने अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छुपाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह लाइमलाइट में आ ही गए। इस लिस्ट में शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता तक का नाम शामिल है। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर-और पढ़ें

प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता
02 / 10

प्रियंका चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता

​प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने कभी भी नहीं कबूला कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अक्सर वे साथ ही नजर आते हैं। अंकित ने इंटरव्यू में गलती से ये भी कह दिया था कि वह रिलेशनशिप में हैं।​

हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़
03 / 10

हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़

​हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कपल की भूमिका निभाई। दोनों को हर मौके पर साथ ही देखा जाता था। दोनों की केमिस्ट्री इतनी ज्यादा अच्छी थी कि उनकी डेटिंग की खबरें सामने आने लगीं।​

शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन
04 / 10

शिवांगी जोशी-कुशाल टंडन

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन को लेकर खबरें आती हैं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनके को-स्टार्स को भी लगता है कि वे एक-दूजे के साथ होने चाहिए। चंद दिनों पहले उनकी सगाई की खबर भी सामने आई थी।

नायरा बनर्जी-निशांत सिंह मलकानी
05 / 10

नायरा बनर्जी-निशांत सिंह मलकानी

नायरा बनर्जी और निशांत सिंह मलकानी को भी हमेशा साथ देखा जाता है। उनकी डेटिंग की अटकलें भी खूब लगती हैं। लेकिन दोनों ने इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की है।

शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला
06 / 10

शहनाज गिल-सिद्धार्थ शुक्ला

'बिग बॉस 13' के वक्त से ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल साथ थे। दोनों को लेकर कहा जाता था कि वे लिव-इन में रह रहे हैं। लेकिन कभी भी उन्होंने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज गिल आज तक सिंगल हैं।

प्रतीक्षा होनमुखे-शहजादा धामी
07 / 10

प्रतीक्षा होनमुखे-शहजादा धामी

शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को लेकर भी खबर है कि वे एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। यहां तक कि उनके को-स्टार्स ने भी बताया है कि दोनों हमेशा साथ रहते थे। सोशल मीडिया पर दोनों की साथ में कई तस्वीरें भी हैं।

पलक तिवारी-इब्राहिम अली खान
08 / 10

पलक तिवारी-इब्राहिम अली खान

इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी को लेकर भी खबरें आती हैं कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को बहुत बार साथ में स्पॉट भी किया जाता है।

सृति झा-अर्जित तनेजा
09 / 10

सृति झा-अर्जित तनेजा

सृति झा और अर्जित तनेजा भी अपने रूमर्ड अफेयर के कारण चर्चा में रहते हैं। दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। 'खतरों के खिलाड़ी 13' के वक्त सृति झा, अर्जित तनेजा को एयरपोर्ट पर लेने भी गई थीं।

एलिस कौशिक-कंवर ढिल्लों
10 / 10

एलिस कौशिक-कंवर ढिल्लों

एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों की बॉन्डिंग 'पंड्या स्टोर' के दौरान काफी अच्छी थी। दोनों की डेटिंग की अटकलें भी लगने लगी थीं। खास बात तो यह है कि बाद में एलिस ने ही अपने प्यार का इजहार जमाने के सामने कर दिया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited