किराए की कोख में पले हैं ये बॉलीवुड स्टारकिड्स, कभी नहीं देखा असली मां का चेहरा

7 Bollywood Surrogate Star Kids: बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने बच्चों को सरोगेट के जरिए जन्मा है यानी दूसरी कोख में पैदा हुए हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए उन बॉलीवुड स्टारकिड्स के नाम जो सेरोगेट से भले ही जन्में लेकिन आज तक असली माँ का नाम नहीं जानते।

01 / 07
Share

सरोगेट के जरिए जन्मे ये 7 बॉलीवुड स्टार्स किड्स, जानिए नाम

7 Bollywood Surrogate Star Kids: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर दिन स्टार अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एक यूजर ने सोशल मीडिया पर करण जौहर ने पूछा की क्या अपने बच्चे रुही और यश की असली मा का नाम बता सकते हैं। ऐसे में टाइम्स नो नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन बॉलीवुड स्टार किड्स के नाम जो सेरोगेट के जरिए जन्मे है। ​

02 / 07
Share

शिल्पा शेट्टी-समीशा (Shilpa Shetty-Samisha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा भी साल 2020 में सेरोगेसी के जरिए पैदा हुई थी। एक्ट्रेस ने पहले 2012 में बेटे वियान को जन्म दिया था। हालांकि इस सेरोगेसी के लिए एक्ट्रेस काफी ज्यादा ट्रोल भी हुई थीं।

03 / 07
Share

करण जौहर-यश-रुही (Karan Johar-Yash-Ruhi)

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर यह और रुही के इकलौते पिता बने। साल 2017 में यश और रुही सेरोगेसी के चलते दुनिया में आए और दोनों ट्विनस भाई-बहन हैं। हाल ही में एक यूजर ने यश और रुही का करण से नाम जानना चाहा था।

04 / 07
Share

शाहरुख खान-अबराम (Shah Rukh Khan-Abram)

दो बच्चे होने के बावजूद भी शाहरुख खान और गौरी खान ने सेरोगेट बच्चे की इच्छा रखी। साल 2013 में अब्राम को कपल ने सेरोगेसी के चलते पाया। जल्द ही एक्टर अब फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं।

05 / 07
Share

तुषार कपूर-लक्ष्य (Tusshar Kapoor-Laksshay)

साल 2016 में तुषार कपूर को आईवीएफ और सेरोगेसी के चलते बेटा लक्ष्य हासिल हुआ था। बात दें 47 साल की उम्र में एक्टर सिंगल पेरेंट बन लक्ष्य का पालन-पोषण कर रहे हैं।

06 / 07
Share

प्रीति जिंटा (Preity Zinta)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का की दोनों बच्चों का नाम भी इस लिस्ट में शमिल है। साल 2021 में एक्ट्रेस ने जय और जिया को सेरोगेसी जरिए पाया था और यह बच्चे ट्विनस हैं।

07 / 07
Share

प्रियंका चोपड़ा-मालती मैरी (Priyanka Chopra- Malti Marie)

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी के 4 साल बाद बच्चे का पालन-पोषण करने का फैसला लिया। अमेरिका में एक्ट्रेस ने साल 2022 में मालती मैरी को सेरोगेसी के जरिए पाया।