होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

चंद पैसों के लिए अपना सिर मुंडवा बैठी थीं प्रियंका-अनुष्का सहित ये हसीनाएं, बाल उगने तक घर में रही थीं कैद

Actresses Goes Bald for Movies: प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद कई एक्ट्रेस ने फिल्मों में अपने रोल में फिट साबित होने के लिए अपने सिर को मुंडवा लिया था। आइए देखें ये पूरी लिस्ट...

फिल्मों के लिए सिर मुंडवा बैठी थीं ये हसीनाएं फिल्मों के लिए सिर मुंडवा बैठी थीं ये हसीनाएं
01 / 08
Share

फिल्मों के लिए सिर मुंडवा बैठी थीं ये हसीनाएं...

Actresses Goes Bald for Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फिल्मों में हर किरदार को निभाने के लिए हमेशा राजी नहीं हैं। एक एक्ट्रेस के लिए बड़े परदे उसकी सुंदरता बहुत मायने रखती है लेकिन कईयों ने तो इस बात की भी परवाह नहीं की। आज हम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में आपको प्रियंका चोपड़ा से लेकर अनुष्का शर्मा सहित उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने रोल को निभाने के लिए लुक्स की परवाह नहीं की और अपना सिर मुंडवा लिया। इस लिस्ट को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे...

अनुष्का शर्मा Anushka Sharma अनुष्का शर्मा Anushka Sharma
02 / 08
Share

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

करण जौहर के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा ने कैंसर पीड़ित का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने भी अपने बालों की आहुति दे दी थी।

03 / 08
Share

लीजा रे (Lisa Ray)

लीजा रे ने भी फिल्म 'वॉटर' के लिए अपना सिर गंजा कराया था। फिल्म में लीजा रे लीड रोल में नजर आई थीं।

04 / 08
Share

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म 'मैरी कॉम' में अपने रोल को परफेक्ट दिखाने के लिए अपना सिर मुंडवाने से परहेज नहीं किया था।

05 / 08
Share

तनुजा (Tanuja)

अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस रहीं तनुजा ने भी एक मराठी मूवी के लिए अपना सिर मुंडवाया था। तनुजा के इस किरदार को लेकर फैन्स ने खूब तारीफ की थी।

06 / 08
Share

तन्वी आजमी (Tanvi Azmi)

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी तन्वी अजमी ने अपना सिर को मुंडवाया था।

07 / 08
Share

शबाना आजमी (Shabana Azmi)

शबाना आजमी फिल्म 'वॉटर' के लिए गंजी हुई थीं। इस मूवी शबाना आजमी ने बेहद शानदार एक्टिंग की थी, जिसकी खूब सराहना हुई थी।

08 / 08
Share

अंतरा माली (Antara Mali)

अमोल पालेकर की फिल्म 'एंड वन्स अगेन' में अपने किरदार को शानदार तरह से निभाने के लिए अंतरा माली ने भी अपना सिर मुंडवा लिया था।